अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कर्मचारियों से किए हुए वादों में आज एक और वादा पूरा कर दिया है,जिसमें 42 कच्चे सफाई कर्मचारियों को पे-रोल पर रखने के गृह मंत्री द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए हैं.
ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला में एक साल के बाद लगाया जनता दरबार
बुधवार को अंबाला छावनी नगर परिषद के 42 कच्चे सफाई कर्मचारी जो कि पहले ठेकेदार द्वारा नगर परिषद में अपनी सेवाएं दे रहे थे उन्हें पे-रोल के सर्टिफिकेट विजे द्वारा दिए गए हैं. सर्टिफिकेट मिलने के बाद कर्मचारियों ने अनिल विज का धन्यवाद किया और कहा कि अब उन्हें सरकार द्वारा जारी सभी सुविधाएं मिलेंगी जिससे वो काफी खुश है. वहीं विज ने कहा कि बाकि कर्मचारियों को भी जल्द ही पे-रोल सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पानीपत में बच्चों की गुमशुदगी की सीबीआई से जांच करवाएगी हरियाणा सरकार- विज
बता दें कि पहले ये कर्मचारी ठेकेदार द्वारा अपनी सेवाएं नगर परिषद को दे रहे थे और हर महीने तनख्वाह ना मिलने की वजह से ये कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर थे. लेकिन अब इन कर्मचारियों को नगर परिषद द्वारा पे-रोल पर रख लिया गया है और इनकी तनख्वाह अब नगर परिषद देगी.
वहीं जब कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है. पिछले 15 साल से हम कच्चे कर्मचारियों के तौर पर ठेकेदार के पास काम कर रहे थे और हर महीने तनख्वाह के लिए एक लंबी जंग लड़नी पड़ती थी.
ये भी पढ़ें: संसद में बीजेपी पर गरजे दीपेंद्र हुड्डा, बोले- किसानों की खिल्ली उड़ाना पड़ेगा महंगा
कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार के पास ना ही कोई अन्य सुविधा मिलती थी अब नगर परिषद द्वारा हमें पे-रोल पर रख लिया गया है और अब हमें तनख्वाह सीधा नगर परिषद द्वारा मिलेगी साथ ही बाकी कई सुविधाएं सरकार की हमें मिला करेंगी जिसके लिए हम गृह मंत्री के बहुत बहुत आभारी हैं.