ETV Bharat / state

अनिल विज का रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना, कहा- शाही जमाई राजा ने हरियाणा में किए चमत्कार - anil vij comment on robert vadra

सोनिया गांधी के दामाद और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा पर सरकार किसी भी समय बड़ी कार्रवाई कर सकती है. उनके शिकोहपुर वाले मामले को कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि सीएलयू में अनियमितताएं पाई गई हैं और सरकार इसे दुरुस्त करेगी.

अनिल विज
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 2:56 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 3:25 PM IST

अंबाला: इस समय हरियाणा सरकार रॉबर्ट वाड्रा पर बड़ी कार्रवाई में जुटी है. शिकोहपुर में वाड्रा द्वारा 7 करोड़ की जमीन के सीएलयू लेकर 58 करोड़ में डीएलएफ को बेचने के मामले में प्रदेश का टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग फाइल में जुड़े हर दस्तावेज को बारीकी से खंगाल रहा है.

सीएलयू में पाई गई अनियमितताएं- विज
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इसको लेकर एक बड़ी कार्रवाई की तरफ इशारा किया है. साथ ही उन्होंने माना है कि सीएलयू में कई अनियमितताएं देखने को मिली हैं.

'शाही जमाई राजा ने हरियाणा में किए चमत्कार'

शाही जमाई राजा ने किए कई चमत्कार- विज
इस मामले पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी उस समय केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी और समय शाही जमाई राजा ने कई प्रदेशों में बड़े-बड़े चमत्कार किए. उसी में से एक चमत्कार हरियाणा में भी किया. विज ने कहा कि वाड्रा ने शिकोहपुर में 7 करोड़ की जमीन लेकर सरकार से सीएलयू ली और फिर उसे डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया.

  • Haryana Min Anil Vij:When Congress govt was there in Haryana&at Centre, 'shahi jamai raja' (Robert Vadra) purchased a land at Rs.7 cr in Shikohpur,got Change of Land Use(CLU) permit from govt&sold it at Rs.58 cr to DLF.Probe on to check if licence transfer was done legally or not pic.twitter.com/Fhp2x7Eke3

    — ANI (@ANI) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'सरकार कर रही है जांच'
विज ने कहा कि वाड्रा ने उस समय सीएलयू का प्रॉफिट कमाया क्योंकि कुछ ही महीने में 7 करोड़ की जमीन 58 करोड़ में नहीं बिक सकती. अब सरकार उसी की जांच कर रही है कि लाइसेंस ठीक ढंग से ट्रांसफर हुआ था या नहीं. इस दौरान अनिल विज ने माना कि उस समय सीएलयू में कई अनियमितताएं हुई थी, जिन्हें दरुस्त करना सरकार का काम है और सरकार उस प्रक्रिया पर विचार भी कर रही है.

ये भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा बोले, 'मेरा नाम लेकर अपनी असफलता छुपा रही बीजेपी'

अंबाला: इस समय हरियाणा सरकार रॉबर्ट वाड्रा पर बड़ी कार्रवाई में जुटी है. शिकोहपुर में वाड्रा द्वारा 7 करोड़ की जमीन के सीएलयू लेकर 58 करोड़ में डीएलएफ को बेचने के मामले में प्रदेश का टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग फाइल में जुड़े हर दस्तावेज को बारीकी से खंगाल रहा है.

सीएलयू में पाई गई अनियमितताएं- विज
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इसको लेकर एक बड़ी कार्रवाई की तरफ इशारा किया है. साथ ही उन्होंने माना है कि सीएलयू में कई अनियमितताएं देखने को मिली हैं.

'शाही जमाई राजा ने हरियाणा में किए चमत्कार'

शाही जमाई राजा ने किए कई चमत्कार- विज
इस मामले पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी उस समय केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी और समय शाही जमाई राजा ने कई प्रदेशों में बड़े-बड़े चमत्कार किए. उसी में से एक चमत्कार हरियाणा में भी किया. विज ने कहा कि वाड्रा ने शिकोहपुर में 7 करोड़ की जमीन लेकर सरकार से सीएलयू ली और फिर उसे डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया.

  • Haryana Min Anil Vij:When Congress govt was there in Haryana&at Centre, 'shahi jamai raja' (Robert Vadra) purchased a land at Rs.7 cr in Shikohpur,got Change of Land Use(CLU) permit from govt&sold it at Rs.58 cr to DLF.Probe on to check if licence transfer was done legally or not pic.twitter.com/Fhp2x7Eke3

    — ANI (@ANI) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'सरकार कर रही है जांच'
विज ने कहा कि वाड्रा ने उस समय सीएलयू का प्रॉफिट कमाया क्योंकि कुछ ही महीने में 7 करोड़ की जमीन 58 करोड़ में नहीं बिक सकती. अब सरकार उसी की जांच कर रही है कि लाइसेंस ठीक ढंग से ट्रांसफर हुआ था या नहीं. इस दौरान अनिल विज ने माना कि उस समय सीएलयू में कई अनियमितताएं हुई थी, जिन्हें दरुस्त करना सरकार का काम है और सरकार उस प्रक्रिया पर विचार भी कर रही है.

ये भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा बोले, 'मेरा नाम लेकर अपनी असफलता छुपा रही बीजेपी'

Intro:हरियाणा सरकार रॉबर्ट वाड्रा पर बड़ी कार्यवाई में जुटी है , शिकोहपुर में वाड्रा द्वारा 7 करोड़ की जमीन सीएलयू लेकर 58 करोड़ में डीएलएफ को बेचने के मामले में प्रदेश का टाउन ऐंड कंट्री प्लैनिंग विभाग फाइल में जुड़े हर दस्तावेज को बारीकी से खंगाल रहा है । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इसको लेकर एक बड़ी कार्यवाई की तरफ इशारा किया और माना कि इस मामले में कई अनियमितताएं हुई है । ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉबर्ट वाड्रा की कालोनी का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है ।Body:
वीओ - जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी उस समय केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी उस समय शाही जमाई राजा ने कई प्रदेशों में बड़े-बड़े चमत्कार किए उसी में से एक चमत्कार हरियाणा में करते हुए उन्होंने शिकोहपुर में 7 करोड़ की जमीन लेकर सरकार से सीएलयू ली और फिर उसे डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया । विज ने कहा कि वाड्रा ने उस समय सीएलयू का प्रॉफिट कमाया क्योंकि कुछ ही महीने में 7 करोड़ की जमीन 58 करोड़ में नहीं बिक सकती । अब सरकार उसी का मुआयना कर रही है कि लाइसेंस ठीक ढंग से ट्रांसफर हुआ था या नहीं हुआ था ।

बॉइट 01 - अनिल विज - केबिनेट मंत्री ।


वीओ - विज ने माना कि उस समय सीएलयू में कई अनियमिताएं हुई थी जिन्हें दरुस्त करना सरकार का काम है और सरकार उस प्रक्रिया पर विचार भी कर रही है ।

बॉइट 02 - अनिल विज - केबिनेट मंत्री ।Conclusion:
Last Updated : Sep 19, 2019, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.