अंबालाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डंडे से मारने का बयान देने वाले राहुल गांधी इन दिनों भाजपा के निशाने पर हैं. बीते दिनों सदन में हुए जबरदस्त हंगामे के बाद पीएम मोदी पर विपक्ष को दबाने के और पीएम के व्यवहार पर उंगली उठा रहे हैं, साथ ही राहुल गांधी को एक बार फिर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आड़े हाथों लिया.
राहुल गांधी पर अनिल विज का वार
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस का रवैया आज पूरा देश जनता है. क्योंकि डंडों की बात राहुल गांधी कर रहे हैं पीएम ने आज तक ऐसी बात नहीं की.
कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला पर तंज
सूबे की गठबंधन सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. ऐसे में जहां सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है. सरकार के 100 दिनों की उपलब्धि घोटाले बताने वाली कुमारी सैलजा और सरकार को इंजन फेल्यर सरकार बताने वाले कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला भी अनिल विज के निशाने पर रहे.
कांग्रेसी नेताओं पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि सैलजा ने 100 दिन सिर्फ सो कर बिताए हैं, इसलिए उसे सरकार की उपलब्धियां नजर नहीं आई. विज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की पूरे देश से छुट्टी हो चुकी है. वहीं रणदीप सुरजेवाला को रिजेक्टेड माल बताते हुए विज ने कहा कि रिजेक्टेड माल को किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने का अधिकार नहीं.
ये भी पढ़ेंः- रोडवेज बेड़े में मार्च तक शामिल की जाएंगी 300 नई बसें- मूलचंद शर्मा
अरविंद केजरीवाल पर हमला
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हनुमान मंदिर में माथा टेकने और भाजपा की साजिश फेल होने के बयान को लेकर भी अनिल विज ने हमला बोला. अनिल विज ने कहा कि अपनी हार देखकर केजरीवाल हनुमान जी के चरणों मे गिर गया और हनुमान जी से कह रहा है कि मुझे बचा लो.
प्रियंका गांधी पर निशाना
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्ला पर PSA लगाने को लेकर सरकार पर सवाल उठाने वाली प्रियंका गांधी भी अनिल विज के निशाने पर रही. अनिल विज ने कहा कि प्रियंका गांधी को आधार समझ नहीं आता. विज ने कहा कि कश्मीर में शांति रखने के लिए ही ये किया गया है.
डॉक्टरों को लेकर बिल पेश करने की तैयारी में सरकार
अनिल विज ने ये भी बताया कि हरियाणा के सरकारी कॉलेजों से MBBS करने वाले डॉक्टरों को लेकर सरकार इस बार सदन में बिल पेश करने की तैयारी कर रही है. जिसके बाद MBBS करने वालों को प्रदेश में कम से कम एक या फिर दो वर्ष नौकरी करना अनिवार्य होगा. जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि ऐसा डॉक्टरों की कमी पूरी करने के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः- 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग बनी नशेड़ियों का अड्डा, नहीं लगाए गए CCTV