अंबाला: घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है क्योंकि विजिबिलिटी बहुत कम है. सड़क पर वाहन धीरे धीरे सरक रहे हैं. हालांकि कोहरे से रबी की फसल को फायदा होने का अनुमान है.
छाया घना कोहरा: हरियाणा के कई जिलों की तरह अंबाला के लोग आज सुबह उठे तो उन्हें घने कोहरा का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर तक ऐसे ही घने कोहरे दिखेंगे. हालांकि घने कोहरे के बीच सुबह में सैर करने वाले लोग भी निकले. पिछले 50 साल से सैर कर रहे एक बजुर्ग का कहना था कि उठो जागो और धुंध का मजा लो. सैर करने वाले लोग इसका आनंद भी उठा रहे हैं.
वाहनों की रफ्तार पर असर: घना कोहरा का सीधा असर विजिबिलिटी पर पड़ता है. कोहरा घना होने पर विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है. अंबाला में भी कोहरा इतना घना है कि दिन में भी वाहन चालकों को हेडलाइट जला कर गाड़ी ड्राइव करनी पड़ रही है. कोहरे के कारण वाहनों के रफ्तार पर भी असर पड़ा है. सड़क पर गाड़िया रेंग रही है. क्योंकि तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है.
रबी की फसल को फायदा: कोहरे का सकारात्मक प्रभाव फसलों पर पड़ता है. जानकारों के मुताबिक चना, गेहूं, मटर, आलू, टमाटर आदि की फसल को इससे फायदा होगा. कोहरा छाने के कारण रात और सुबह के तापमान में गिरावट आती है. तापमान में गिरावट से फसल के अंकुरण पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. फसल की पैदावार में बढ़ोतरी होती है. इस कारण किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में घना कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम