अंबाला: एयरबेस को उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे ट्रेक को उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी अंबाला जीआरपी थाने में लैंडलाइन नंबर पर एक महिला ने दी. महिला ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व रेलवे ट्रेक उड़ाने की बात कर रहे हैं. किस रेलवे ट्रेक को उड़ाने की बात वो असामाजिक तत्व कर रहे हैं, इस बारे में महिला कुछ नहीं जानती.
महिला की ओर से आए फोन के बाद से जीआरपी अंबाला में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच साइबर क्राइम को सौंप दी है. इससे पहले भी अंबाला रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों को उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनको लेकर जांच की जा रही है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि ये महिला ने कॉल साहिबाबाद से किया.
ये भी पढ़ें:-दुश्मनों से नहीं राफेल को कबूतरों से है खतरा ! एयर मार्शल ने लिखा पत्र
जीआरपी ने उच्च अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी है. जिस महिला ने ये सूचना दी. उसने अपना नाम, पहचान और पता नहीं बताया है. डीएसपी रेलवे ने जांच के लिए ये मामला साइबर क्राइम को सौंप दिया है. इस मामले में ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि ये कॉल सॉफ्टवेयर से लिंक हो सकती है. फिलहाल जीआरपी ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर टीम गठित कर दी है. जो इस अज्ञात कॉल का पता लगाएगी.