ETV Bharat / state

अंबाला: किसान की बस का चालान काटना आरटीए अधिकारी को पड़ा महंगा

अंबाला में आरटीए अधिकारी ने किसान की बस का चालान काट दिया. चालान कटने पर नाराज किसानों ने बस स्टैंड पर हंगामा कर दिया. बढ़ते विरोध के चलते प्रशासन ने चालान रद्द कर दिया.

ambala-cutting-the-invoice-of-the-bus-of-the-farmer-cost-rta-officer
अंबाला किसान बस चालान लेटेस्ट न्यूज
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 5:05 PM IST

अंबाला: अंबाला कैंट बस स्टैंड पर किसानों के हंगामे की खबर सामने आ रही है. बता दें कि अंबाला में आरटीए अधिकारी ने किसान की बस का चालान काट दिया. चालान कटने पर नाराज किसानों ने बस स्टैंड पर हंगामा कर दिया. बढ़ते विरोध के चलते प्रशासन ने चालान रद्द कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार एक पंजाब की बस जब अंबाला कैंट बस स्टैंड पर पहुंची तो RTA के अधिकारिओं ने परमिट ना होने के चलते उसका चालान काट दिया. किसान पुत्र ने इसकी जानकारी किसानों को दी. बता दें कि किसान शम्भू बॉर्डर से भारी मात्रा में अम्बाला कैंट बस स्टैंड पहुंचे. किसानों ने विरोध में हंगामा शुरू कर दिया.

अंबाला: किसान की बस का चालान काटना आरटीए अधिकारी को पड़ा महंगा

हंगामे की सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और किसानों से बात की. इस मामले पर RTA अधिकारी गौरी मिड्ढा से पुलिस अधिकारियों ने बात की. उन्होंने किसानों के विरोध के चलते आश्वासन दिया कि जो चालान काटा गया है उसको रद्द कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा होगी पेपरलेस! ई-विधानसभा को लेकर MoU साइन

चालान रद्द होने के आश्वासन के बाद ही किसानों का हंगामा शांत हुआ.पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसानों को गलत फहमी हो गई थी. किसानों की अपील के बाद उस चालान को प्रशासन द्वारा रद्द किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया की पंजाब की गाड़ी थी जो बिना टैक्स के चलाई जा रही थी.बस में अकेला ड्राइवर था. जब ड्राइवर से बात की गई तो उसने बताया कि मैं मशहूर होने के लिए घूमता हूं. लोग मुझे देखकर ट्वीट करते हैं और फिर उससे मैं प्रोजेक्ट बनाता हूं.

ये भी पढ़ें: : खान एवं भू-विज्ञान मंत्री का अधिकारियों को सख्त निर्देश, अवैध खनन को जीरो स्तर पर लाएं

अंबाला: अंबाला कैंट बस स्टैंड पर किसानों के हंगामे की खबर सामने आ रही है. बता दें कि अंबाला में आरटीए अधिकारी ने किसान की बस का चालान काट दिया. चालान कटने पर नाराज किसानों ने बस स्टैंड पर हंगामा कर दिया. बढ़ते विरोध के चलते प्रशासन ने चालान रद्द कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार एक पंजाब की बस जब अंबाला कैंट बस स्टैंड पर पहुंची तो RTA के अधिकारिओं ने परमिट ना होने के चलते उसका चालान काट दिया. किसान पुत्र ने इसकी जानकारी किसानों को दी. बता दें कि किसान शम्भू बॉर्डर से भारी मात्रा में अम्बाला कैंट बस स्टैंड पहुंचे. किसानों ने विरोध में हंगामा शुरू कर दिया.

अंबाला: किसान की बस का चालान काटना आरटीए अधिकारी को पड़ा महंगा

हंगामे की सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और किसानों से बात की. इस मामले पर RTA अधिकारी गौरी मिड्ढा से पुलिस अधिकारियों ने बात की. उन्होंने किसानों के विरोध के चलते आश्वासन दिया कि जो चालान काटा गया है उसको रद्द कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा होगी पेपरलेस! ई-विधानसभा को लेकर MoU साइन

चालान रद्द होने के आश्वासन के बाद ही किसानों का हंगामा शांत हुआ.पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसानों को गलत फहमी हो गई थी. किसानों की अपील के बाद उस चालान को प्रशासन द्वारा रद्द किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया की पंजाब की गाड़ी थी जो बिना टैक्स के चलाई जा रही थी.बस में अकेला ड्राइवर था. जब ड्राइवर से बात की गई तो उसने बताया कि मैं मशहूर होने के लिए घूमता हूं. लोग मुझे देखकर ट्वीट करते हैं और फिर उससे मैं प्रोजेक्ट बनाता हूं.

ये भी पढ़ें: : खान एवं भू-विज्ञान मंत्री का अधिकारियों को सख्त निर्देश, अवैध खनन को जीरो स्तर पर लाएं

Last Updated : Feb 26, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.