अंबाला: लॉकडाउन 5.0 में छूट मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या बढ़ती जा रही है. अंबाला में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. रविवार को अंबाला में 7 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
7 नए मामलों मे 4 मामले अंबाला छावनी से, एक अंबाला शहर और दो अन्य मरीज विदेश से आए हैं. विदेश से एक मरीज दुबई और दूसरा मरीज कुवैत से अंबाला लौटा था. नए मामलो के आने के बाद जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 32 पहुंच चुकी है. इन नए मामलों की पुष्टि डिप्टी सिविल सर्जन संजीव सिंगला ने की है.
राहत की बात है कि रविवार को 6 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. इसी के साथ ही अंबाला में कोरोना के कुल 80 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 47 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. गौरतलब है कि अंबाला में ज्यादातर मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है.
ये भी पढ़ें-भिवानी में सुरक्षा उपकरण मांगने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी !
कोरोना केसों के मामले में अंबाला हरियाणा में छठे स्थान पर है. अगर इसी रफ्तार से कोरोना के मरीज सामने आते रहे तो जल्दी ही अंबाला नूंह को पीछे छोड़ देगा.