अंबाला: एंटी करप्शन ब्यूरो ने अंबाला के केसरी गांव की बिजली विभाग में काम करने वाले एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने विभाग के सीए को 18600 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी को इस मामले में लगातार शिकायत मिल रही थी. बिजली विभाग में अक्सर ज्यादा बिल को निपटाने के एवज में घूस मांगने का मामला आता रहता है.
इस मामले में जानकारी देते हुए एसीबी इंस्पेक्टर बिमला ने बताया की रणजीत सिंह नाम के व्यक्ति ने एक शिकायत दी थी. इस शिकायत में उसने बताया था कि उसका बिजली का मीटर निकाल दिया गया है. जिसके बाद मीटर लगाने और सरकारी योजना का फायदा देने के नाम पर उससे रिश्वत मांगी जा रही थी. उसने कहा कि बिजली विभाग में कार्यरत सीए जितेश उससे साढ़े 18 हजार रूपये की मांग रहा है. इसमें 3600 रुपये फीस और 15 हजार रिश्वत शामिल है.
शिकायतकर्ता के लगातार निवेदने के बाद भी बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारी ने कोई सुनवाई नहीं की. इसके बाद उसने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत करने का फैसला किया. उसने एक पत्र लिखकर एसीबी के अधिकारियों को दिया और अपनी आपबीती बताई. शिकायत पर तुरंत एसीबी हरकत में आया और एक टीम को इस पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गई. अंबाला एंटी करप्शन की इंस्पेक्टर बिमला ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सीए जितेश को गिरफ्तार कर लिया.
बिजली विभाग का सीए हमने गिरफ्तार किया है. उसका नाम जितेश है. उसने शिकायतकर्ता रणजीत सिंह से बिजली का मीटर लगवाने के बदले 18 हजार 600 रुपये की मांग की थी. रिश्वत की राशि के साथ एसीबी ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बिमला, इंस्पेक्टर, अंबाला एसीबी
ये भी पढ़ें- हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के एमडी IAS जयवीर आर्य को मिली जमानत, ट्रांसफर के बदले रिश्वत केस में हुए थे गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- रिश्वत मामला : CBI ने पीईएसओ के दो अधिकारियों समेत चार को किया गिरफ्तार, सवा दो करोड़ बरामद