अंबाला: जिले के बराड़ा इलाके में एक घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है. बता दें कि सोमवार शाम 4:30 बजे के करीब 25 लोगों ने शराब पीकर एक घर में घुसकर मारपीट की. पुलिस ने बताया कि हमने दोनों पक्षों को समझौते के लिए बुलाया था. लेकिन समझौता नहीं हो पाया. समझौता ना होने के चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
शिकायतकर्ता राजेंद्र ने कहा कि मैं शाम 4.30 बजे अपने घर पर भैंसों काे चारा खिला रहा था. इसी दौरान श्याम सुंदर,श्याम सुंदर का लड़का कमलजीत और अमनजीत, हीरा लाल, मनोज कुमार, साहिल समेत करीब 25 लड़के शराब के नशे में हमारे घर में घुस गए. शिकायतकर्ता राजेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने मुझसे, मेरी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की.राजेंद्र ने बताया कि कुछ लड़कों ने हमारे घर में ईंटें बरसाईं.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे के घर पर हमला
राजेंद्र ने बताया कि हमला करने वालों में कुछ लड़के बाहर से आए थे. आरोपियों ने शराब पी रखी थी. वहीं पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता राजेंद्र कुमार ने मौके की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं कराई है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से जांच सही दिशा में हो सकती है.
ये भी पढ़ें: सिरसा: हड्डियों के हकीम के घर तोड़-फोड़ मामला, 6 आरोपी गिरफ्तार