अंबाला: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की जंग जारी है. इस बीच केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह के सख्त कदम भी उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अंबाला प्रशासन की ओर से भी सख्त कदम उठाया गया है. अब अंबाला में शाम 5 बजे के बाद किसी भी दुकान को खोला नहीं जाएगा. ना ही कोई शख्स कोई भी जरूरी सामान लेने घर से बाहर निकलेगा.
बता दें कि पहले आवश्यक जरूरतों की दुकानों जैसे मेडिकल और जनरल स्टोरों को छूट देते हुए खोला जा रहा था, लेकिन अब अंबाला प्रशासन की ओर से फैसला लिया गया है कि जिले में सभी दुकानें सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ही खुलेगी. उसके बाद भी अगर कोई शख्स दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
जिला उपायुक्त अशोक शर्मा की ओर से जारी किए गए निर्देशों की पालना के लिए पुलिस ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. जगह-जगह पुलिस तैनात है और खासकर मेन बाजार पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़िए: जब होनी थी सबसे ज्यादा कमाई तभी हो गया लॉकडाउन, टैक्सी ड्राइवर कैसे भरेंगे किश्त?
गौरतलब है कि लॉकडाउन को कामयाब करने के अंबाला जिला प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ही जरूरत के सामानों की दुकानें जैसे दूध,दही, राशन आदि खुली रहेंगी. उसके बाद सभी दुकानें बंद करने के आदेश हैं. इन आदेशों में मेडिकल स्टोर्स को भी शामिल किया गया है. अगर किसी को इमरजेंसी में दवाई लेनी है तो वो अस्पताल से ले सकता है.