अंबाला: कोरोना की दूसरी लहर करीब समाप्ति की ओर है. लेकिन कुछ विशेषज्ञ तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं. ज्यादातर डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होंगे. वहीं अंबाला के सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह की राय इससे बिल्कुल अलग है. सिविल सर्जन का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं. हमें इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है.
डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी (corona pandemic) की दूसरी लहर में अंबाला में 0 से 14 आयु वर्ग के लगभग 800 बच्चे चपेट में आए थे. इतना ही नहीं बल्कि दो नवजात शिशु भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, लेकिन अब सभी बच्चे पूरी तरह रिकवर हो गए हैं.
अंबाला के सिविल सर्जन का मानना है कि यह अफवाह पूरी तरह गलत है कि दूसरी लहर में अधिक बच्चे चपेट में आए थे और तीसरी लहर में कोरोना महामारी सबसे अधिक बच्चों को प्रभावित करेगी. उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी कोरोना लहर की चपेट में आए बच्चों का यदि अनुपात निकाला जाए तो दूसरी लहर में कम प्रतिशत में बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं.
ये भी पढ़ें: करनाल में सैनिक स्कूल के 54 बच्चे एक साथ कोरोना पॉजिटिव
डॉ. कुलदीप सिंह का कहना है कि यदि हम सभी एडल्ट्स को कोरोना वैक्सीन लगवा देते हैं तो बच्चों में ऑटोमैटिक रूप से इसका कम प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि घर के बड़े लोग बाहर जाते हैं यदि वे पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हैं तो बच्चों को तीसरी लहर से सुरक्षित रखा जा सकता है. तीसरी लहर को लेकर डरने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्कूलों में सौ से ज्यादा बच्चे संक्रमित, शिक्षा मंत्री ने कहा- कुछ घटनाएं घट जाती हैं