ETV Bharat / state

अभय चौटाला का CM पर निशाना, कहा- जिसने खेती नहीं की उसे क्या पता किसान का दर्द

बुधवार को अंबाला के नारायणगढ़ क्षेत्र में गन्ना किसानों के आंदोलन में समर्थन देने पहुंचे अभय चौटाला ने खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस आदमी ने खेती ही न की हो, उसे किसान के दर्द का क्या पता.

अभय चौटाला
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:17 PM IST

अंबाला: नारायणगढ़ में गन्ना किसान पिछले कुछ दिन से आंदोलन कर रहे हैं. उनका ये धरना-प्रदर्शन उनकी बकाया राशि वापस लौटाने को लेकर है. वहीं बुधवार को इनेलो नेता अभय चौटाला ने धरनास्थल पहुंच कर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया.

अभय चौटाला ने सीएम पर साधा निशाना, देखें वीडियो

यहां उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकार समय रहते किसानों का एक-एक पाई का पैसा मिल से दिलवाए या सरकार खुद भुगतान करके शुगर मिल से वसूली का काम करे. अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो वो खुद भी कार्यकर्ताओं सहित धरने पर बैठ जाएंगे.

चौटाला ने कहा कि मुझे पता चला था कि मुख्यमंत्री ने आप में से चंद लोगों को बुलाया और कहा कि पहले धरना उठाओ फिर हल होगा. अभय चौटाला ने कहा कि जिस आदमी ने खेती नहीं की और एक किला तक जमीन नहीं है. उसको क्या पता किसान का दर्द क्या होता है.

चौटाला ने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग हैं, केवल चोरबजारी का काम कर रहे हैं. आपके यहां से जो विधायक एवं मंत्री था उसने तो यहां जमीनों में 20-20 और 30-30 फुट के खड्ढे खुदवा दिये. उसने यहां की मिट्टी बेचकर के भी हरियाणा प्रदेश का अपने आप को धनवान व्यक्ति बनाने का काम किया है.

अंबाला: नारायणगढ़ में गन्ना किसान पिछले कुछ दिन से आंदोलन कर रहे हैं. उनका ये धरना-प्रदर्शन उनकी बकाया राशि वापस लौटाने को लेकर है. वहीं बुधवार को इनेलो नेता अभय चौटाला ने धरनास्थल पहुंच कर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया.

अभय चौटाला ने सीएम पर साधा निशाना, देखें वीडियो

यहां उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकार समय रहते किसानों का एक-एक पाई का पैसा मिल से दिलवाए या सरकार खुद भुगतान करके शुगर मिल से वसूली का काम करे. अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो वो खुद भी कार्यकर्ताओं सहित धरने पर बैठ जाएंगे.

चौटाला ने कहा कि मुझे पता चला था कि मुख्यमंत्री ने आप में से चंद लोगों को बुलाया और कहा कि पहले धरना उठाओ फिर हल होगा. अभय चौटाला ने कहा कि जिस आदमी ने खेती नहीं की और एक किला तक जमीन नहीं है. उसको क्या पता किसान का दर्द क्या होता है.

चौटाला ने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग हैं, केवल चोरबजारी का काम कर रहे हैं. आपके यहां से जो विधायक एवं मंत्री था उसने तो यहां जमीनों में 20-20 और 30-30 फुट के खड्ढे खुदवा दिये. उसने यहां की मिट्टी बेचकर के भी हरियाणा प्रदेश का अपने आप को धनवान व्यक्ति बनाने का काम किया है.

Intro:सरकार को चेतावनी देना चाहते है कि समय रहते किसान का एक-एक पाई का पैसा मिल से दिलवाए या सरकार खुद निष्टापुर्वक भुगतान कर के इस नारायणगढ़ शुगर मिल से वासूली का काम करे। अगर सरकार ने की कोहताही करने का काम किया तो मे खुद भी कार्यकर्ताओ सहित धरने पर बैठुगां यह धरना यहा नही वहां होगा जहंा पर सरकार चंद मिन्टो में इसका हल करेगी। यह बात इनेलो के अध्यक्ष अभय चौटाला ने यहा नारायणगढ़ में भारतीय किसान यूनियन,किसान गन्ना सर्घष समिति के बैनर तले सहित क्षेत्र का किसान सैक्डो किसान का बेगना नदी में जल सत्याग्रह पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओ सहित सर्मथन देते हुए सम्बोधित करते हुए कहा । इसके बाद वह नदी में बैठे किसानो से मिले और उनको भी पार्टी की तरफ से सर्मथन का अश्वासन दिया। Body:चौटला ने कहा कि कहा कि मुझे पता चला था कि मुख्यमंत्री ने आप में से चंद लोगो को बुलाया और कहा कि पहले धरना उठाओ फिर हल होगा। जिस आदमी ने खेती करी नही और एक किला तक जमीन नही है। उसको क्या पता किसान का दर्द क्या होता है। आज सत्ता में बैठे लोग है वह केवल केवल चोरबजारी का काम कर रहे है। आप के यहा से जो एमएलए एवं मंत्री था उसने तो यहा जमीनो में 20-20 व 30-30 फुट के खड्ढे खुदवा दिये। उसने यहा की मिटटी बेचकर के भी हरियाणा प्रदेश का अपने आप को धनवान व्यक्ति बनने का काम किया है। जिस आदमी के पल्ले 10 या 15 हजार रूप्ये नही थे। आज वह करोडो में खेलने का काम कर रहा है। आप सत्ता परिर्वतन का काम करो ऐसे लोगो की गर्दन पर पैर रखकर के आप लोगो में खर्च करने का काम करेगे। उम्मीद करूगा कि आप इस धरने मे बैठकर के सत्ता को मजबूत करोगें। वहा इस बात का फैसला कर के जाओ कि गांव के लोगो के साथ बातचीत करो और सभाए करो इस सरकार को गिरने की।
उन्होने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी लोगो ने बडी उम्मीद के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी । जो सरकार ने हर वर्ग के लोगो के साथ वायदे कियें थे। जिस तरह से चुनावो के दौरान अपने वायदो को लेकर लोगो को जुडने का काम किया था। लोग पिछली सरकारो से दुखी थी। लोग बदलाव चाहते थे। मोदी जी ने बडे वायदे किये थे कि 15-15 लाख रूप्ये के हर व्यक्ति के खाते में आएगें। किसान के साथ वायदा किया था कि 70 हजार की आबदी जिसमें खेती पर निर्भर करते है। उनसे कहा था कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागु करेगें। किसान की फसल के मुल्य लागत से 50 प्रतिशत से भी ज्यादा देगें। किसानो को मालो माल करेगें और बडे लिखे बचचो को कहा था कि उनको रोजगार व नौकरिया देगें। हरियाणा में सरकारी व निजी मिलो में किसानो का 300 करोड बकाया था तब हमने विधानसभा में यह बात उठाई थी।



वोओ---
बाइट--- इनेलो के अभय चौटाला-- फाइल 3 से 5 तक में है। Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.