अंबाला: इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला ने अंबाला में इनेलो कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली. अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओ को संगठन मजबूत करने के लिए कहा और संगठन को नये सिरे से खड़ा करने की बात कही. अभय चौटाला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ाया जाएगा और उन्हें प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी दी जाएगी. इस दौरान अभय चौटाला ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा.
मुख्यमंत्री व गृह मंत्री अनिल विज में CID को लेकर जारी गतिरोध पर अभय चौटाला अनिल विज के साथ खड़े दिखाई दिए. उन्होंने कहा CID गृह मंत्रालय का अंग है तो उसे अलग क्यों किया जा रहा है. अभय चौटाला ने कहा मेरे और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के फोन टैप किये जा रहे होंगे वो फोन टैप करके चाहते क्या हैं क्या तरीका है ये सरकार चलाने का. अभय चौटाला ने कहा अनिल विज एक तरफ कहते हैं मुख्यमंत्री सर्वे सर्वा तो दूसरी तरफ चैंलेंज क्यों किया जा रहा है.
'गांवों से ठेका बंद करना है ढकोसला'
गांवों से ठेके बंद करने को लेकर मांगे गये रेसुलेशन को अभय चौटाला ने ढकोसला बताया और कहा सरकार एक तरफ कहती है गांव में यदि शराब का ठेका है तो एक रूपया प्रति बोतल के हिसाब से पंचायत को दिया जाये. वहीं दूसरी तरफ ठेके बंद करने की बात करते हैं. अगर एक रुपया देने की बात बंद कर दे तो अपने आप रेस्युलेशन आ जायेंगे.
'लोग सुर्खियों के लिए ऐसा बयान देते हैं'
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए नोट पर लक्ष्मी जी की फोटो लगाने की बात कही गई है. इस पर अभय चौटाला ने कहा कुछ लोग सुर्खियों के लिए इस तरह के बयान देते हैं. उन्हें तकलीफ है जिन्हें हम राष्ट्रपिता कहते हैं उनकी तस्वीर हटा दे. यह बीजेपी के एजेंडे में होगी यह जरुर.