ETV Bharat / state

अंबाला CIA को मिली बड़ी कामयाबी, 220 किलो चुरापोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार - महेशनगर

पुलिस टीम ने थाना महेशनगर के क्षेत्र गांव मंगलई के नजदीक संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली. आरोपी विजय कुमार भी चूरापोस्त के साथ वहीं से गुजर रहा था. जिसे पुलिस ने मौके दबौच लिया. तलाशी के दौरान आरोपी से 220 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ.

220 किलो चुरापोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 11:41 AM IST

Updated : Feb 11, 2019, 12:01 PM IST

अंबाला: जिला सीआईए-2 टीम को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर दी है.

अंबाला पुलिस के सीआईए-2 के पुलिस दल को सप्त सूचना मिली थी कि गांव खुड्डा कलां का रहने वाला विजय कुमार और गांव समलेहड़ी रहने वाले महेंद्र नाम के शख्स नशीली चीजों की तस्करी करते हैं. सूचना मिलते ही सीआईए टीम ने योजना बानाई और कार्रवाई करने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली.

पुलिस टीम ने थाना महेशनगर के क्षेत्र गांव मंगलई के नजदीक संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली. आरोपी विजय कुमार भी चूरापोस्त के साथ वहीं से गुजर रहा था. जिसे पुलिस ने मौके दबौच लिया. तलाशी के दौरान आरोपी से 220 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ. जिसे चूरापोस्त सहित गिरफ्तार कर थाना महेशनगर में मामला दर्ज किया.

अंबाला: जिला सीआईए-2 टीम को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर दी है.

अंबाला पुलिस के सीआईए-2 के पुलिस दल को सप्त सूचना मिली थी कि गांव खुड्डा कलां का रहने वाला विजय कुमार और गांव समलेहड़ी रहने वाले महेंद्र नाम के शख्स नशीली चीजों की तस्करी करते हैं. सूचना मिलते ही सीआईए टीम ने योजना बानाई और कार्रवाई करने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली.

पुलिस टीम ने थाना महेशनगर के क्षेत्र गांव मंगलई के नजदीक संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली. आरोपी विजय कुमार भी चूरापोस्त के साथ वहीं से गुजर रहा था. जिसे पुलिस ने मौके दबौच लिया. तलाशी के दौरान आरोपी से 220 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ. जिसे चूरापोस्त सहित गिरफ्तार कर थाना महेशनगर में मामला दर्ज किया.

Kindly add concept image



चूरापोस्त सहित एक आरोपी गिरफ्तार

अंबाला पुलिस के   सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल को सप्त सूचना मिली थी कि आरोपी विजय कुमार निवासी गाँव खुड्डा कलाँ थाना महेशनगर, महेन्द्र निवासी गाँव समलेहड़ी थाना साहा व अन्य अज्ञात मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करते है।

 गुप्त सूचना के आधार पर सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल ने थाना महेशनगर के क्षेत्र गाँव मंगलई के नज़दीक संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपी विजय कुमार की तलाशी ली तो उससे 220 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ जिसे चूरापोस्त सहित गिरफ्तार कर थाना महेशनगर में मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Last Updated : Feb 11, 2019, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.