अंबाला: मेट्रो शहरों की तर्ज पर अब हरियाणा के अन्य जिलों में भी आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ये सीसीटीवी कैमरे बिगड़ैल वाहन चालकों के पोस्टल चालान काटेंगे. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डीएसपी मुनीश सहगल ने बताया कि इसी कड़ी में अंबाला जिले में लगभग 36 आधुनिक सीसीटीवी कैमरा लगने जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ये बिगड़ैल वाहन चालकों को ना सिर्फ कैद करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे तमाम वाहन चालकों के पोस्टल चालान करके उनके घर तक भेजने की व्यवस्था भी अंबाला पुलिस कर रही है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा के स्टार गांव: जींद के हैबतपुर गांव ने कैसे पाए थे 6 स्टार, देखिए ये रिपोर्ट
वहीं उन्होंने बताया कि ये आधुनिक सीसीटीवी कैमरे ना सिर्फ ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ अहम भूमिका निभाएंगे. बल्कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक मामलों की धर पकड़ में भी इनका अहम रोल होगा.
अंबाला में लगेंगे आधुनिक सीसीटीवी कैमरे
डीएसपी मुनीश सहगल ने बताया कि अब पोस्टल चालान पहले की तरह नॉर्मल फोटो अपलोड करके नहीं काटे जाएंगे. बल्कि एनआईसी यानी नेशनल इनफार्मेशन सेंटर की नई गाइडलाइंस के हिसाब से ये आधुनिक सीसीटीवी कैमरा बिगड़ैल वाहन चालकों के लैटीट्यूड और लोंगिट्यूड को दर्शाते हुए उसी जगह से जहां से वाहन चालक ने ट्रैफिक नियम की अवहेलना की है वहीं से भेजी जाएगी.