अंबाला: हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों के इलाज में मददगार साबित होने वाली दवाइयों और ऑक्सीजन की जमाखोरी भी प्रदेश में जोरों से चल रही है. इसी बीच अंबाला पुलिस ने एक घर से 33 खाली ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद किए हैं.
बता दें कि ये 33 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर अंबाला छावनी के महेशनगर स्थित एक मकान से मिले हैं. इसके साथ ही पुलिस ने ये खाली ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के आरोप में फैक्ट्री मालिक को भी हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ का ये होटल कोविड पीड़ितों को दे रहा फ्री खाना, इन नंबरों पर कॉल करेंगे तो घर पहुंच जाएगा खाना
इस बारे में जानकारी देते बुए महेश नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अजब सिंह ने बताया कि घर से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. वहीं इस मामले पर हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसे जमाखोरों पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रहा है. जमाखोरों को बिलकुल भी छोड़ा नहीं जाएगा, जो इस महामारी के दौर में भी बाज़ नहीं आ रहे हैं.