अंबाला: कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए हरियाणा सरकार एक के बाद एक कई बड़े आदेश जारी कर रही है. इसी कड़ी में अब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एमबीबीएस और पीजी मेडिकल के छात्रों को भी मैदान में उतारने के आदेश जारी कर दिए हैं.
जानकारी देते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य अनिल विज ने बताया कि उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को बेड क्षमता बढ़ाने, अस्थाई अस्पताल स्थापित करने के लिए कहा है. ऐसे में अस्पताल स्थापित करने के बाद उन्हें स्टाफ की जरूरत पड़ेगी और हरियाणा में लगभग 1400 मेडिकल स्टूडेंट्स को फील्ड में उतारने के आदेश जारी किए गए हैं. जो इन अस्पतालों में मोर्चा संभालेंगे.
ये भी पढ़िए: सोनीपत की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें: अस्पताल के बाहर तड़पते बुजुर्ग, श्मशान घाट में लगा शवों का ढेर
ऑक्सीजन के लिए मची हाहाकार में अब केंद्र सरकार ने राज्यों का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है. इसी के चलते हरियाणा का ऑक्सीजन का कोटा 162 एमटी से बढ़ाकर 232 एमटी कर दिया गया है. इस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया. विज ने कहा कि अब राज्य में दूर दराज से भी ऑक्सीजन लाई जाएगी, जिससे कोरोना के खिलाफ जंग में लाभ मिलेगा.