टोक्यो: भारतीय टेनिस पुरुष एकल खिलाड़ी और भारत की टेनिस ओलंपिक में एकलौती उम्मीद सुमित नागल को 2-6, 1-6 से रूसी खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव के हाथों सीधे सेटों में हार झेलनी पड़ी है.
मुकाबले की शुरुआत से ही सुमित के पास मेदवेदेव की शॉट्स का कोई जवाब नहीं था जिसके बाद किसी तरह वो अपनी सर्विस के समय 2 प्वाइंट्स जुटा सके लेकिन वो पहला सेट 2-6 से हार गए.
इसके बाद अगले सेट में मेदवेदेव ने अपनी अचूक टेनिस का प्रदर्शन जारी रखा जिसके आगे सुमित प्वाइंट नहीं जुटा सके हालंकि अखिरी प्वाइंट के लिए सुमित ने काफी कोशिश की लेकिन वो मेदवेदेव को रोकने में असफल रहे.
मुकाबला बेस्ट ऑफ 3 होने के चलते फैसला 2 सेटों में ही आ गया. सुमित की कोशिशों में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही थी. उन्होंने प्वाइंट्स जुटाने की कोशिश की लेकिन डेनिल कोई भी मौका नहीं दे रहे थे जिसके बाद मुकाबला पूरी तरह से रूसी खिलाड़ी के पक्ष में चला गया.