नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों की नई तारीखों का ऐलान हो चुका है. अब नई तारीखों के मुताबिक 21 दिसंबर को चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों को कराने का फैसला सुप्रीम कोर्ट की ओर से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को हटाने के बाद लिया गया है. चुनावों का नतीजा मतदान वाले दिन ही आ जाएगा. इन चुनावों की डेट कई बार टाली जा चुकी है. WFI elections लगभग 6 महीने पहले होने थे और अब तक कई बार इसकी तारीखें बदली गई हैं लेकिन अब 21 दिसंबर को चुनाव होने वाले हैं.
-
#WATCH | Delhi: Wrestler Bajrang Punia says "We are hopeful that the Government will keep their promise. We have done everything according to the govt..." pic.twitter.com/NXtgd0Blx4
— ANI (@ANI) December 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: Wrestler Bajrang Punia says "We are hopeful that the Government will keep their promise. We have done everything according to the govt..." pic.twitter.com/NXtgd0Blx4
— ANI (@ANI) December 11, 2023#WATCH | Delhi: Wrestler Bajrang Punia says "We are hopeful that the Government will keep their promise. We have done everything according to the govt..." pic.twitter.com/NXtgd0Blx4
— ANI (@ANI) December 11, 2023
इन चुनावों से पहले ही भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिली हैं. उन्होंने सरकार से भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को सजा दिलाने और चुनाव में उनके गुट के किसी भी सदस्य को शामिल ना करने के बारे में बात की हैं.
साक्षी मलिक ने इस मुलाकात के बारे में कहा कि,'डब्ल्यूएफआई के चुनावों की तारीखों की घोषणा करने के बाद इस संबंध में हमने उनसे मुलाकात की है. सरकार की बात सुनने के बाद हमने अपना विरोध प्रदर्शन रोक दिया, लेकिन अब सरकार के लिए अपना वादा पूरा करने का समय आ गया है. बृजभूषण सिंह से जुड़े किसी व्यक्ति को महासंघ में पद मिलना नहीं चाहिए. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार अपने वादे निभाएगी और हमें भी यही उम्मीद है'.
तो वहीं बजरंग पूनिया ने कहा है कि, 'हमें उम्मीद है कि सरकार अपना वादा निभाएगी. हमने सरकार के मुताबिक सब कुछ किया है. अभी सरकार से हमें पूरी उम्मीद है कि वो हमें इंसाफ देगी'. उन्होंने वादा ना पूरा होने पर दोबारा धरना चालू करने पर कहा कि,'हम आगे का आगे देखेंगे. अभी हमें सरकार पर भरोसा है'.
आपको बता दें भारतीय महिला पहलवानों ने Wrestling Federation of India के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद भारतीय पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया. साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया इस आंदोलन के प्रमुख थे. अभी बृजभूषण के खिलाफ अदालत में मामला चल रहा है.