ETV Bharat / sports

PKL 7: यूपी योद्धा की लगातार चौथी जीत, गुजरात को हराया - यूपी योद्धा

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में यूपी योद्धा ने उपविजेता गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स को 33-26 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. पी योद्धा को 9 अंक टेकल में और 6 अंक रेड में मिले हैं.

PKl 7
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:18 AM IST

कोलकाता: यूपी योद्धा ने पेशेवर प्रो कबड्डी लीग में सोमवार को यहां पिछले सत्र के उपविजेता गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स को 33-26 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. इस नतीजे से यूपी योद्धा की टीम 14 मैचों में 42 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है. यूपी योद्धा को 9 अंक टेकल में और 6 अंक रेड में मिले हैं.

प्रो कबड्डी लीग
प्रो कबड्डी लीग

यूपी योद्धा और गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स के मुकाबले में यूपी टीम ने नितीश कुमार (4 टेकल अंक) और सुमित (5 टेकल अंक) की डिफेंस जोड़ी और श्रीकांत जाधव और सुरिंदर गिल (दोनों 6 रेड अंक) की रेडिंग जोड़ी ने गुजरात की टीम को पूरे मैच के दौरान परेशानी में रखा.

यूपी ने अभी तक 14 मैच खेल हैं जिसमें से 7 में जीत दर्ज की है. जबकि पांच मैचों में हार मिली है. वहीं गुजरात की टीम 14 मैच खेलने के बाद उसे 5 में जीत मिली है जबकि 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

कोलकाता: यूपी योद्धा ने पेशेवर प्रो कबड्डी लीग में सोमवार को यहां पिछले सत्र के उपविजेता गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स को 33-26 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. इस नतीजे से यूपी योद्धा की टीम 14 मैचों में 42 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है. यूपी योद्धा को 9 अंक टेकल में और 6 अंक रेड में मिले हैं.

प्रो कबड्डी लीग
प्रो कबड्डी लीग

यूपी योद्धा और गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स के मुकाबले में यूपी टीम ने नितीश कुमार (4 टेकल अंक) और सुमित (5 टेकल अंक) की डिफेंस जोड़ी और श्रीकांत जाधव और सुरिंदर गिल (दोनों 6 रेड अंक) की रेडिंग जोड़ी ने गुजरात की टीम को पूरे मैच के दौरान परेशानी में रखा.

यूपी ने अभी तक 14 मैच खेल हैं जिसमें से 7 में जीत दर्ज की है. जबकि पांच मैचों में हार मिली है. वहीं गुजरात की टीम 14 मैच खेलने के बाद उसे 5 में जीत मिली है जबकि 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

Intro:Body:





कोलकाता: यूपी योद्धा ने पेशेवर प्रो कबड्डी लीग में सोमवार को यहां पिछले सत्र के उपविजेता गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स को 33-26 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. इस नतीजे से यूपी योद्धा की टीम 14 मैचों में 42 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है. यूपी योद्धा को 9 अंक टेकल में और 6 अंक रेड में मिले हैं.



 यूपी योद्धा और गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स के मुकाबले में यूपी टीम ने नितीश कुमार (4 टेकल अंक) और सुमित (5 टेकल अंक) की डिफेंस जोड़ी और श्रीकांत जाधव और सुरिंदर गिल (दोनों 6 रेड अंक) की रेडिंग जोड़ी ने गुजरात की टीम को पूरे मैच के दौरान परेशानी में रखा.



यूपी ने अभी तक 14 मैच खेल हैं जिसमें से 7 में जीत दर्ज की है. जबकि पांच मैचों में हार मिली है. वहीं गुजरात की टीम 14 मैच खेलने के बाद उसे 5 में जीत मिली है जबकि 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.