ETV Bharat / sports

KIYG 2021: वॉलीबॉल और कबड्डी में पहले मैच जीतकर हरियाणा ने की धाकड़ शुरुआत - ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम पंचकूला

हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आगाज हो चुका है. वॉलीबॉल और कबड्डी में पहले मैच जीतकर हरियाणा ने इन गेम्स में धाकड़ शुरुआत की है.

khelo india youth games 2021 in haryana  khelo india youth games 2021  tau devi lal sports stadium panchkula  khelo india youth games in panchkula  हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021  खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021  ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम पंचकूला  पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स
khelo india youth games 2021
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 7:17 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आगाज हो चुका है. खेलो गेम्स के चौथे संस्करण का आगाज पंचकूला में वॉलीबॉल और कबड्डी के मैचों के साथ हुआ. वॉलीबॉल और कबड्डी के पहले मैच जीतकर हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में धाकड़ शुरुआत की है. वॉलीबॉल पुरुषों के पहले मैच में हरियाणा के खिलाड़ियों ने तमिलनाडु और कबड्डी में लड़कियों ने पंजाब पर जीत के साथ खेलो गेम्स की धाकड़ शुरुआत की.

पंचकूला सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है. देश भर के 36 प्रांतों और केंद्र शासित प्रदेशों से खिलाड़ी अपने स्पोट्र्रिंग स्टाफ के साथ पंचकूला पंहुच गए हैं. कल यानी शनिवार की शाम को गृहमंत्री अमित शाह खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का विधिवत शुभारंभ करेंगे. वॉलीबॉल के पहले मैच में हरियाणा ने तमिलनाडु को 3-1 से हराकर जीत के साथ धाकड़ शुरुआत की.

यह भी पढ़ें: KIYG 2021: शनिवार को होगा शाही आगाज, दम दिखाने को तैयार हरियाणा

हरियाणा की टीम ने पहले सेट में 25-19, दूसरे में 26-24, तीसरे में 15-25 और चौथे सेट में 26-24 से जीत दर्ज की. वहीं लड़कियों के वॉलीबॉल मैच में केरल ने कड़े मुकाबले में छतीसगढ़ को 25-12, 20-25, 25-15, 19-25 और 15-12 अंकों से हराया. लड़कियों की कबड्डी में हरियाणा की टीम ने पंजाब को 60-24 के अंकों से हराकर जीत दर्ज की. वहीं आंध्र प्रदेश ने चंडीगढ को 40-28 अंकों से हराया.

लड़कों के कबड्डी मैच में हिमाचल प्रदेश ने चंडीगढ को 77-15 अंकों के साथ कड़ी मात दी. वॉलीबॉल के दूसरे मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को सीधे सेटों में 25-16, 25-14 व 25-12 के अंकों से हराया. इसी प्रकार वॉलीबॉल के एक अन्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने छतीसगढ़ को 25-19, 25-15 और 25-15 अंकों से हराया.

चंडीगढ़: हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आगाज हो चुका है. खेलो गेम्स के चौथे संस्करण का आगाज पंचकूला में वॉलीबॉल और कबड्डी के मैचों के साथ हुआ. वॉलीबॉल और कबड्डी के पहले मैच जीतकर हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में धाकड़ शुरुआत की है. वॉलीबॉल पुरुषों के पहले मैच में हरियाणा के खिलाड़ियों ने तमिलनाडु और कबड्डी में लड़कियों ने पंजाब पर जीत के साथ खेलो गेम्स की धाकड़ शुरुआत की.

पंचकूला सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है. देश भर के 36 प्रांतों और केंद्र शासित प्रदेशों से खिलाड़ी अपने स्पोट्र्रिंग स्टाफ के साथ पंचकूला पंहुच गए हैं. कल यानी शनिवार की शाम को गृहमंत्री अमित शाह खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का विधिवत शुभारंभ करेंगे. वॉलीबॉल के पहले मैच में हरियाणा ने तमिलनाडु को 3-1 से हराकर जीत के साथ धाकड़ शुरुआत की.

यह भी पढ़ें: KIYG 2021: शनिवार को होगा शाही आगाज, दम दिखाने को तैयार हरियाणा

हरियाणा की टीम ने पहले सेट में 25-19, दूसरे में 26-24, तीसरे में 15-25 और चौथे सेट में 26-24 से जीत दर्ज की. वहीं लड़कियों के वॉलीबॉल मैच में केरल ने कड़े मुकाबले में छतीसगढ़ को 25-12, 20-25, 25-15, 19-25 और 15-12 अंकों से हराया. लड़कियों की कबड्डी में हरियाणा की टीम ने पंजाब को 60-24 के अंकों से हराकर जीत दर्ज की. वहीं आंध्र प्रदेश ने चंडीगढ को 40-28 अंकों से हराया.

लड़कों के कबड्डी मैच में हिमाचल प्रदेश ने चंडीगढ को 77-15 अंकों के साथ कड़ी मात दी. वॉलीबॉल के दूसरे मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को सीधे सेटों में 25-16, 25-14 व 25-12 के अंकों से हराया. इसी प्रकार वॉलीबॉल के एक अन्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने छतीसगढ़ को 25-19, 25-15 और 25-15 अंकों से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.