हैदराबाद : भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में उनके दिन कैसे कट रहे हैं, साथ ही उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के बारे में भी बात की.
अर्जुन अवॉर्ड और खेल रत्न के लिए नॉमिनेट हो चुकी मनु ने लॉकडाउन के बारे में बात करते हुए बताया कि लॉकडाउन में मजा आ रहा है और जो काम वे करने का काफी समय से इंतजार कर रही थीं वो करने का भी काफी समय मिल गया है. उन्होंने कहा, "मेरा रूटीन काफी स्ट्रिक्ट है. मुझे अपना स्पोर्ट्स और पढ़ाई को मैनेज करना पड़ता है. पढ़ाई और शूटिंग के साथ-साथ सबकुछ ठीक चल रहा है."
जब उनके पूछा गया कि लॉकडाउन में उन्होंने खाना बनाना सीखा या नहीं तो उन्होंने कहा, "खाना बनाना मुझे कुछ खास पसंद नहीं है, कभी मन होता है तो थोड़ा बहुत कर लेती हूं लेकिन मुझे ज्यादा खाना बनाना पसंद नहीं है."
हरियाणा की रहने वाली मनु ने अपने राज्य में लड़कियों को स्पोर्ट्स में जाने के लिए किन-किन समस्या के बारे में बात करते हुए कहा, "जो गांव हैं, वहां लोगों की ऐसी सोच है कि लड़कियों को बाहर नहीं जाने देना चाहिए. उनको पढ़ाई करवा देते हैं लेकिन खेल में नहीं जाने देते. स्पोर्ट्स और लड़कियों दूर-दूर हैं. हालांकि मैंने किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं किया लेकिन मैंने अपनी साथी खिलाड़ियों को देखा है. मुद्दा सिर्फ सोच का है, अगर सोच ऐसी हो तो कुछ नहीं किया जा सकता. साथ ही मनी इनपुट भी चाहिए होता है तो भी कई बार नहीं हो पाता है."
उन्होंने अपने माता-पिता के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं तीसरी कक्षा से ही स्पोर्ट्स खेल रही हूं. और कभी भी उन्होंने मुझे खेलने को लेकर डांटा नहीं है और न ही रोका है. हमेशा से मेरा साथ दिया है. इसके लिए मैं काफी खुश हूं."
टोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने को लेकर उन्होंने बताया कि जब उनको ये खबर मिली तो वो निराश हुई थीं क्योंकि मैं काफी खुश और उत्साहित थी इसको लेकर. सबसे बड़ी स्टेज यही मानी जाती है और हर एथलीट का सपना होता है ओलंपिक मेडल जीतना.
शुटिंग जैसे खेल के लिए किस तरह की फिटनेस की जरूरत होती है. इस बारे में उन्होंने कहा, "बहुत सारे लोगों का मानना है कि शूटिंग में खड़े हो कर सिर्फ गोली चलाना है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि बैलेंसिंग बहुत जरूरी है, शरीर पूरी तरह से काम करे एक स्ट्रिंग में काम करे, ये बहुत जरूरी है. क्योंकि बहुत लंबे समय के लिए खड़े रहना होता है इसलिए फिजिकल फिटनेस बहुत जरूरी होती है."