हैदराबाद: बार्सिलोना के साथ अपना दो दशक से भी लंबा रिश्ता तोड़ने के बाद स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने अपना नया क्लब भी लगभग तय कर लिया है. मेसी पीएसजी क्लब के साथ दो साल का करार करने के लिए तैयार हो गए हैं.
बता दें, पीएसजी में मेसी के पूर्व साथी नेमार पहले से ही मौजूद हैं जो बार्सिलोना छोड़कर ही पीएसजी से जुड़े थे. वह आने वाले घंटों में पेरिस पहुंचने वाले हैं. अर्जेंटीना और बार्सिलोना दोनों के लिए 34 साल के रेकॉर्ड गोल करने वाले मेसी अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं.
-
Pic of the year.
— Fabrizio Romano (@FabrizioRomano) August 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
End of an era.
Historical day.
Lionel Andrés Messi pic.twitter.com/5zwQAKnwOH
">Pic of the year.
— Fabrizio Romano (@FabrizioRomano) August 8, 2021
End of an era.
Historical day.
Lionel Andrés Messi pic.twitter.com/5zwQAKnwOHPic of the year.
— Fabrizio Romano (@FabrizioRomano) August 8, 2021
End of an era.
Historical day.
Lionel Andrés Messi pic.twitter.com/5zwQAKnwOH
यह भी पढ़ें: हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाएगा AFI
छह बार के बैलोन डी ओर विजेता ने रविवार को रोते हुए अपनी लड़कपन टीम को विदाई दी. क्लब ने कहा, वह अब उन्हें रखने का जोखिम नहीं उठा सकता. क्लब ने इस डील के नहीं होने पर पर ला लीगा के नियमों को दोषी ठहराया.
यह भी पढ़ें: ध्यान लगाने से मदद मिलती है, सभी को कोशिश करनी चाहिए : सिंधु
पीएसजी फ्रंटलाइन पहले से ही जबरदस्त है, जिसमें मेसी के पूर्व बार्सिलोना टीम के साथी नेमार और फ्रांस के युवा स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे दो सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर के रूप में टीम का हिस्सा हैं.