ETV Bharat / sports

Asian Games 2023: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का मुकाबला आज , चाचा बोले- फिर से मेडल श्रृंखला दोहराने की पूरी तैयारी - Neeraj Chopra family reaction

Asian Games 2023 चीन में चल रहे एशियन गेम्स में स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा अपना खिताब बचाने उतरेंगे. नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि नीरज एक बार फिर से मेडल श्रृंखला को दोहराना चाहता है. वहीं, नीरज चोपड़ा के लिए राहत की बात यह है कि पाकिस्तान के अरशद नदीम चोट के कारण एशियन गेम्स से बाहर गए हैं. नीरज चोपड़ा के चाचा ने और क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Neeraj Chopra Asian Games Gold Medal)

Asian Games 2023 Neeraj Chopra family reaction
एशियन गेम्स के लिए नीरज चोपड़ी की तैयारी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 8:03 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 2:14 PM IST

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के चाचा बीम चोपड़ा

पानीपत: एशियन गेम्स 2023 में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा भी हिस्सा ले रहे हैं. नीरज चोपड़ा से सभी को इस बार फिर गोल्ड मेडल की उम्मीद है. 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा पहले ही देश को गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. अब की बार भी नीरज ने परिजनों को गोल्ड मेडल देने का वादा किया है. आज से नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में एक बार फिर से अपना दम दिखाएंगे. नीरज चोपड़ा का मुकाबला शाम 4 बजे के बाद है. नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में इस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे.

'फिर से दोहराएंगे वही मेडल श्रृंखला': नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया '2 दिन पहले ही नीरज से बात हुई थी उसने बताया कि वह गेम के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार भी वह देशवासियों की उम्मीद पर खरा उतरेगा. नीरज देश को गोल्ड मेडल जरूर दिलाएगा. नीरज ने फोन पर बताया था कि वह एक बार फिर से अपने जीती गई चैंपियनशिप मेडल श्रृंखला को दोबारा दोहराना चाहता है. वह जो मेडल जीत चुका है, उन्हें फिर से एक बार और हासिल करना चाहता है, जिसके लिए वह जी तोड़ लगाकर मेहनत कर रहा है.'

चोट के कारण एशियन गेम्स से बाहर हुए पाकिस्तान के नदीम: पाकिस्तान के अरशद नदीम चोट के कारण एशियन गेम्स से बाहर हो गए हैं. नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी के रूप में 9 बार खेल चुके हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि नदीम नीरज से कभी नहीं जीत पाए. अरशद नदीम इस एशियन गेम्स में पूरी तैयारी के साथ हिस्सा ले रहे थे. डायमंड लीग के फाइनल में नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे थे और उन्होंने 83.80 मीटर का थ्रो किया था. वर्ल्ड एथलीट्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर थ्रो फेंकने का प्रयास करने की बात कही थी, लेकिन नीरज चोपड़ा 90 मीटर का थ्रो नहीं फेक पाए. नीरज चोपड़ा 90 मीटर का अचीवमेंट अब तक हासिल नहीं कर पाए हैं, लेकिन अरशद नदीम 90 मीटर भाला फेंक चुके हैं. बता दें कि 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा पहले ही देश को गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, जिसमे पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने भी हिस्सा लिया था.

नीरज चोपड़ा पिछले 11 साल से लगातार मेहनत कर रहा है. कुछ पाने के लिए कुछ बलिदान भी देने पड़ते हैं. नीरज ने परिवार से दूर रहकर एक बलिदान दिया है और अपने आप को इस काबिल बनाया है. हां, इस बीच वह परिवार से भले ही दूर रहा, लेकिन परिवार के सदस्यों के बीच वह हमेशा रहा है. हमेशा परिवार उसके साथ खड़ा है. हमेशा उससे बात होती रहती है. वह अपनी आगे की योजनाओं को लेकर परिवार से चर्चा करता है. - भीम चोपड़ा, नीरज चोपड़ा के चाचा

नीरज चोपड़ा की अब तक की उपलब्धियां: बता दें कि भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 2016 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. 2016 में ही साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल, 2017 में हुई एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल, 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल, 2020 मे टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल, 2022 में हुए डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीता और 2023 में हुए डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है. इसके अलावा नीरज चोपड़ा 2022 में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल और 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Gold Medal: गोल्डन बॉय की कामयाबी में संयुक्त परिवार का महत्वपूर्ण योगदान, पिता सतीश चोपड़ा ने बताए सफलता के राज

नीरज के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड: नीरज अब इन एशियन चैंपियनशिप से लेकर सभी वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब को दोबारा हासिल करने के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद पानीपत के छोटे से गांव खंडरा के रहने वाले नीरज चोपड़ा यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: ऐतिहासिक जीत पर नीरज के पिता ने कहा- उम्मीदों पर सोना सा खरा उतरा छोरा, चाचा ने बताया गोल्डन बॉय कब करेंगे शादी

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के चाचा बीम चोपड़ा

पानीपत: एशियन गेम्स 2023 में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा भी हिस्सा ले रहे हैं. नीरज चोपड़ा से सभी को इस बार फिर गोल्ड मेडल की उम्मीद है. 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा पहले ही देश को गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. अब की बार भी नीरज ने परिजनों को गोल्ड मेडल देने का वादा किया है. आज से नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में एक बार फिर से अपना दम दिखाएंगे. नीरज चोपड़ा का मुकाबला शाम 4 बजे के बाद है. नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में इस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे.

'फिर से दोहराएंगे वही मेडल श्रृंखला': नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया '2 दिन पहले ही नीरज से बात हुई थी उसने बताया कि वह गेम के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार भी वह देशवासियों की उम्मीद पर खरा उतरेगा. नीरज देश को गोल्ड मेडल जरूर दिलाएगा. नीरज ने फोन पर बताया था कि वह एक बार फिर से अपने जीती गई चैंपियनशिप मेडल श्रृंखला को दोबारा दोहराना चाहता है. वह जो मेडल जीत चुका है, उन्हें फिर से एक बार और हासिल करना चाहता है, जिसके लिए वह जी तोड़ लगाकर मेहनत कर रहा है.'

चोट के कारण एशियन गेम्स से बाहर हुए पाकिस्तान के नदीम: पाकिस्तान के अरशद नदीम चोट के कारण एशियन गेम्स से बाहर हो गए हैं. नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी के रूप में 9 बार खेल चुके हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि नदीम नीरज से कभी नहीं जीत पाए. अरशद नदीम इस एशियन गेम्स में पूरी तैयारी के साथ हिस्सा ले रहे थे. डायमंड लीग के फाइनल में नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे थे और उन्होंने 83.80 मीटर का थ्रो किया था. वर्ल्ड एथलीट्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर थ्रो फेंकने का प्रयास करने की बात कही थी, लेकिन नीरज चोपड़ा 90 मीटर का थ्रो नहीं फेक पाए. नीरज चोपड़ा 90 मीटर का अचीवमेंट अब तक हासिल नहीं कर पाए हैं, लेकिन अरशद नदीम 90 मीटर भाला फेंक चुके हैं. बता दें कि 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा पहले ही देश को गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, जिसमे पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने भी हिस्सा लिया था.

नीरज चोपड़ा पिछले 11 साल से लगातार मेहनत कर रहा है. कुछ पाने के लिए कुछ बलिदान भी देने पड़ते हैं. नीरज ने परिवार से दूर रहकर एक बलिदान दिया है और अपने आप को इस काबिल बनाया है. हां, इस बीच वह परिवार से भले ही दूर रहा, लेकिन परिवार के सदस्यों के बीच वह हमेशा रहा है. हमेशा परिवार उसके साथ खड़ा है. हमेशा उससे बात होती रहती है. वह अपनी आगे की योजनाओं को लेकर परिवार से चर्चा करता है. - भीम चोपड़ा, नीरज चोपड़ा के चाचा

नीरज चोपड़ा की अब तक की उपलब्धियां: बता दें कि भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 2016 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. 2016 में ही साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल, 2017 में हुई एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल, 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल, 2020 मे टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल, 2022 में हुए डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीता और 2023 में हुए डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है. इसके अलावा नीरज चोपड़ा 2022 में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल और 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Gold Medal: गोल्डन बॉय की कामयाबी में संयुक्त परिवार का महत्वपूर्ण योगदान, पिता सतीश चोपड़ा ने बताए सफलता के राज

नीरज के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड: नीरज अब इन एशियन चैंपियनशिप से लेकर सभी वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब को दोबारा हासिल करने के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद पानीपत के छोटे से गांव खंडरा के रहने वाले नीरज चोपड़ा यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: ऐतिहासिक जीत पर नीरज के पिता ने कहा- उम्मीदों पर सोना सा खरा उतरा छोरा, चाचा ने बताया गोल्डन बॉय कब करेंगे शादी

Last Updated : Oct 4, 2023, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.