ETV Bharat / sports

महिला यूरोपीय चैम्पियनशिप की पुरस्कार राशि दोगुनी तक करने के बावजूद पुरूषों की तुलना में है काफी कम - sports news

अगले साल 16 टीमों के बीच होने वाली महिला यूरोपीय चैम्पियनशिप में कुल 1.60 करोड़ यूरो (16 मिलियन यूरो, 1.90 करोड़ डॉलर) की पुरस्कार राशि होगी जबकि 45 लाख यूरो (50 लाख डॉलर) उन क्लबों को दिये जायेंगे जिन्होंने खिलाड़ियों को रिलीज किया है.

Women European championship prize money doubled still stands nowhere near men's championship
Women European championship prize money doubled still stands nowhere near men's championship
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 12:06 PM IST

नियोन: यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल संघों के संघ) ने महिलाओं की यूरोपीय चैम्पियनशिप की पुरस्कार राशि बढ़ाकर दोगुनी कर दी है.

लेकिन अगर पुरूष टूर्नामेंट में दी जानी वाली पुरस्कार राशि से तुलना की जाये तो इसमें अब भी भारी असमानता है.

इंग्लैंड अगले साल जुलाई में महिलाओं की यूरोपीय चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा जिसे कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित किया गया था.

ये भी पढ़ें- ...पाकिस्तान को न कहना आसान है : उस्मान ख्वाजा

अगले साल 16 टीमों के बीच होने वाली महिला यूरोपीय चैम्पियनशिप में कुल 1.60 करोड़ यूरो (16 मिलियन यूरो, 1.90 करोड़ डॉलर) की पुरस्कार राशि होगी जबकि 45 लाख यूरो (50 लाख डॉलर) उन क्लबों को दिये जायेंगे जिन्होंने खिलाड़ियों को रिलीज किया है.

वहीं 24 टीमों की पुरूष यूरोपीय चैम्पियनशिप में इस साल यूएफा की पुरस्कार राशि 371 मिलियन यूरो (435 डॉलर मिलियन) थी और क्लबों को भी खिलाड़ियों को रिलीज करने के लिये कम से कम 200 मिलियन यूरो (235 मिलियन डॉलर) की गारंटी दी गयी थी.

यूएफा ने कहा कि वह ‘‘सुनिश्वित कर रहा है कि महिलाओं के खेल में भी पहले से कहीं ज्यादा पुरस्कार राशि वितरित की जाये. ’’

नियोन: यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल संघों के संघ) ने महिलाओं की यूरोपीय चैम्पियनशिप की पुरस्कार राशि बढ़ाकर दोगुनी कर दी है.

लेकिन अगर पुरूष टूर्नामेंट में दी जानी वाली पुरस्कार राशि से तुलना की जाये तो इसमें अब भी भारी असमानता है.

इंग्लैंड अगले साल जुलाई में महिलाओं की यूरोपीय चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा जिसे कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित किया गया था.

ये भी पढ़ें- ...पाकिस्तान को न कहना आसान है : उस्मान ख्वाजा

अगले साल 16 टीमों के बीच होने वाली महिला यूरोपीय चैम्पियनशिप में कुल 1.60 करोड़ यूरो (16 मिलियन यूरो, 1.90 करोड़ डॉलर) की पुरस्कार राशि होगी जबकि 45 लाख यूरो (50 लाख डॉलर) उन क्लबों को दिये जायेंगे जिन्होंने खिलाड़ियों को रिलीज किया है.

वहीं 24 टीमों की पुरूष यूरोपीय चैम्पियनशिप में इस साल यूएफा की पुरस्कार राशि 371 मिलियन यूरो (435 डॉलर मिलियन) थी और क्लबों को भी खिलाड़ियों को रिलीज करने के लिये कम से कम 200 मिलियन यूरो (235 मिलियन डॉलर) की गारंटी दी गयी थी.

यूएफा ने कहा कि वह ‘‘सुनिश्वित कर रहा है कि महिलाओं के खेल में भी पहले से कहीं ज्यादा पुरस्कार राशि वितरित की जाये. ’’

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.