मुंबई: टाटा महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के लिए खिलाड़ी की नीलामी 9 दिसंबर, 2023 को होने वाली है. ये नीलामी मुंबई में होने वाली है. इस नीलामी में कुल 165 महिला क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं. डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन 2023 में हॉस्ट किया गया था, जिसको दमदार प्रदर्शन के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने जीत लिया था.
नीलामी में शामिल होंगे इतने खिलाड़ी
इस नीलामी में 165 खिलाड़ियों में से 104 भारतीय हैं और 61 विदेशी खिलाड़ी हैं. जिनमें से 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं. इन खिलाड़ियों में कुल कैप्ड खिलाड़ी 56 हैं और अनकैप्ड खिलाड़ी 109 हैं. बता दें कि पांच टीमों के पास अधिकतम 30 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिसमें 9 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.
बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि, '50 लाख रुपये उच्चतम आरक्षित मूल्य है, जिसमें दो खिलाड़ियों - डींड्रा डॉटिन और किम गार्थ - ने शीर्ष ब्रैकेट में जगह बनाना चुना है'. इसके अलावा चार खिलाड़ी 40 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी सूची में हैं.
कब होगा महिला प्रीमियर लीग का आयोजन
बीसीसीआई साल 2024 में फरवरी से मार्च के बीच महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का आयोजन करने वाली है. अब तक इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खिलाड़ियों की नीलामी के बाद जल्द ही इसका शेड्यूल जारी किया जा सकता है. पहले सीजन के सफल आयोजन के बाद अब बीसीसीआई एक बार फिर महिला प्रीमियर लीग का ओयजनकर करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है.