ETV Bharat / sports

IND vs AUS : शुभमन गिल की पहले टेस्ट में जगह तय नहीं, तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया - Kapli Dev

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत पहला टेस्ट 9 फरवरी से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया टीम छह साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है.

kl rahul Said Shubman gill not n first test playing 11
kl rahul
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 1:24 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 1:40 PM IST

नई दिल्ली : चार टेस्टों मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर भारत ऑस्ट्रेलिया की टीमें रणनीति बनाने में जुटी हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिन गेंदबाद आर अश्विन से निपटने के लिए तैयारियों में जुटी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत में सीरीज जीतना कभी आसान नहीं रहा है. भारत का घरेलू पिचों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल इस प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए तैयारियों में जुटे हैं.

टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने प्लेइंग इलेवन और टीम कि तैयारियों पर चर्चा की है. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए ये टेस्ट सीरीज हमारे लिए बेहद जरूरी है. हम इसे हर हाल में जीतना चाहेंगे. हमारी टीम तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलने की योजना बना रही है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर राहुल ने बताया कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) की जगह अभी प्लेइंग इलेवन में तय नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यह मुश्किल फैसला है.


इसे भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy : इन तीन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

केएल राहुल ने बताया कि हम तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं. लेकिन अभी तक प्लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मैच के दिन पिच के हिसाब से जरुरी फैसले लिये जाएंगे. वहीं, पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapli Dev) ने कहा है कि भारत को दो स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरना चाहिए. उन्होंने रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल को टीम में शामिल करने की बात कही है. लेकिन आखिरी फैसला कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में होगा.

नई दिल्ली : चार टेस्टों मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर भारत ऑस्ट्रेलिया की टीमें रणनीति बनाने में जुटी हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिन गेंदबाद आर अश्विन से निपटने के लिए तैयारियों में जुटी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत में सीरीज जीतना कभी आसान नहीं रहा है. भारत का घरेलू पिचों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल इस प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए तैयारियों में जुटे हैं.

टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने प्लेइंग इलेवन और टीम कि तैयारियों पर चर्चा की है. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए ये टेस्ट सीरीज हमारे लिए बेहद जरूरी है. हम इसे हर हाल में जीतना चाहेंगे. हमारी टीम तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलने की योजना बना रही है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर राहुल ने बताया कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) की जगह अभी प्लेइंग इलेवन में तय नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यह मुश्किल फैसला है.


इसे भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy : इन तीन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

केएल राहुल ने बताया कि हम तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं. लेकिन अभी तक प्लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मैच के दिन पिच के हिसाब से जरुरी फैसले लिये जाएंगे. वहीं, पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapli Dev) ने कहा है कि भारत को दो स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरना चाहिए. उन्होंने रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल को टीम में शामिल करने की बात कही है. लेकिन आखिरी फैसला कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में होगा.

Last Updated : Feb 8, 2023, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.