नई दिल्ली : पीएसएल में रविवार को मुल्तान-सुल्तान और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मुकाबला था. इस मुकाबले को मुल्तान-सुल्तान ने 9 रन से जीत लिया. मुकाबले में मुल्तान के सलामी बल्लेबाज उस्मान ने 43 गेंदों पर 120 रनों की पारी खेली. उस्मान ने पारी में 12 चौके और 9 छक्के जड़े. उनकी धुंआधार बैटिंग के चलते मुल्तान ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 262 रन बनाए.
-
𝙁𝘼𝙎𝙏𝙀𝙎𝙏 100 𝙊𝙁 𝙏𝙃𝙀 𝙃𝘽𝙇𝙋𝙎𝙇 𝙁𝙊𝙍 𝙐𝙎𝙈𝘼𝙉 𝙆𝙃𝘼𝙉 🕺🏻🤩
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
His Skipper is happy, his team is happy, HE IS HAPPY! #HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #QGvMS pic.twitter.com/QnY94Gv62w
">𝙁𝘼𝙎𝙏𝙀𝙎𝙏 100 𝙊𝙁 𝙏𝙃𝙀 𝙃𝘽𝙇𝙋𝙎𝙇 𝙁𝙊𝙍 𝙐𝙎𝙈𝘼𝙉 𝙆𝙃𝘼𝙉 🕺🏻🤩
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 11, 2023
His Skipper is happy, his team is happy, HE IS HAPPY! #HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #QGvMS pic.twitter.com/QnY94Gv62w𝙁𝘼𝙎𝙏𝙀𝙎𝙏 100 𝙊𝙁 𝙏𝙃𝙀 𝙃𝘽𝙇𝙋𝙎𝙇 𝙁𝙊𝙍 𝙐𝙎𝙈𝘼𝙉 𝙆𝙃𝘼𝙉 🕺🏻🤩
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 11, 2023
His Skipper is happy, his team is happy, HE IS HAPPY! #HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #QGvMS pic.twitter.com/QnY94Gv62w
उस्मान के बल्ले से पीएसएल का सबसे तेज शतक निकला. उस्मान ने केवल 36 गेंदों में सेंचुरी जड़ दी. पीएसएल का 28वां मैच इतिहास में दर्ज हो गया. उस्मान ने रिली रोसो के हाल ही में बनाए गए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रिली ने 10 मार्च को पेशावर जाल्मी के खिलाफ 41 गेंदों पर पीएसएल में सबसे तेज सेंचुरी लगाई थी. लेकिन उनका ये रिकार्ड जल्द ही ध्वस्त हो गया.
इससे पहले भी रिली ने सबसे तेज शतक जड़ा था. साल 2020 के पीएसएल सीजन में रिली ने 43 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी. उन्होंने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ ये शतक लगाया था. जेसन रॉय भी पीएसएल में 44 गेंद पर सेंचुरी बना चुके हैं. रॉय ने रावलपिंडी में 8 मार्च, 2023 के खेले गए मुकाबले में ये कारनामा किया था. जेसन के अलावा हैरी ब्रुक ने 48 गेंद पर लाहौर में 19 फरवरी, 2022 को सबसे तेज सेंचुरी बनाई थी.
मुल्तान-सुल्तान के लिए उस्मान खान और मो. रिजवान ने पारी की शुरुआत की थी. दोनों ने शानदार शुरुआत की और 157 रन की पार्टनरशिप की. रिजवान ने 29 गेंद खेली और 6 चौकों व 2 छक्के जड़कर 55 रन बनाए. मुल्तान ने निर्धारित ओवरों में 262 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 253 रन ही बना सकी. क्वेटा के उमेर यूसुफ ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. इफ्तिखार अहमद ने भी 53 रनों की पारी खेली.
इसे भी पढ़ें- DC vs GG WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से रौंदा, शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में बनाए 76 रन