नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देने का फैसला किया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की. शाह ने ट्वीट किया, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई पक्षपात मिटाने की दिशा में पहला कदम उठा रहा है. हम अनुबंधित महिलाओं के लिए भी समान मैच फीस नीति लागू कर रहे हैं.
-
BCCI announces the implementation of pay equity policy for contracted Indian women cricketers. The match fee for both Men and Women Cricketers will be the same. pic.twitter.com/XlAHnzZAdK
— ANI (@ANI) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">BCCI announces the implementation of pay equity policy for contracted Indian women cricketers. The match fee for both Men and Women Cricketers will be the same. pic.twitter.com/XlAHnzZAdK
— ANI (@ANI) October 27, 2022BCCI announces the implementation of pay equity policy for contracted Indian women cricketers. The match fee for both Men and Women Cricketers will be the same. pic.twitter.com/XlAHnzZAdK
— ANI (@ANI) October 27, 2022
उन्होंने आगे लिखा, भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता के नए युग में हम महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देंगे. उन्होंने लिखा, बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को भी अब टेस्ट (15 लाख रूपये), वनडे (छह लाख रूपये) और टी20(तीन लाख रूपये) मैच के लिए समान फीस मिलेगी. समान फीस महिला क्रिकेटरों के प्रति मेरी प्रतिबद्धता थी. मैं शीर्ष परिषद को समर्थन के लिये धन्यवाद देता हूं. न्यूजीलैंड क्रिकेट समान मैच फीस लागू करने वाला पहला बोर्ड था.
यह भी पढ़ें: IND vs NED : भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
पीटीआई-भाषा