नई दिल्ली : नीतीश राणा की अगुआई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. रॉयल का भी ये दूसरा मुकाबला है. फॉफ डु प्लेसिस की अगुआई में आरसीबी ने 2 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ( एमआई ) के खिलाफ जीत दर्ज की थी. फॉफ की टीम ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम मुंबई को आठ विकेट से हराया था.
एमआई ने इस मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन बनाए थे. 172 रन के मिले लक्ष्य को रॉयल के धुरंधरों ने 16.2 ओवर में ही चेज कर लिया था.
आरसीबी ने जहां आईपीएल अभियान की शुरुआत जीत से की तो वहीं केकेआर को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था. एक अप्रैल को केकेआर को पंजाब किंग्स ने मोहली में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 रन से हराया था. पंजाब के लिए भानुका राजपक्षा ने 50 रनों की बेहतरीन इनिंग खेली थी. कप्तान शिखर धवन ने भी 40 रन बनाए थे.
हेड टू हेड
पिछले पांच मुकाबलों में आरसीबी (RCB) केकेआर पर भारी रही है. आरसीबी ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. केकेआर ने दो मुकाबले जीते हैं. आईपीएल 2023 में केकेआर और आरसीबी के बीच ये पहली भिड़ंत होगी. आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं. कोहली ने मुंबई के खिलाफ 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ( Faf du plessis ) भी रंग में हैं. फॉफ ने पहले मुकाबले में 73 रनों की बड़ी इनिंग खेली थी. राणा को अगर मैच जीतना है तो फॉफ और विराट को वो जल्दी निपटाना चाहेंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम :
नीतीश राणा ( कप्तान ), मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज ( विकेटकीपर ), रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित टीम :
विराट कोहली, फॉफ डु प्लेसिस ( कप्तान ), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यूके), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज.
इसे भी पढ़ें- RR vs PBKS IPL 2023 : पंजाब किंग्स की इस सीजन में शानदार दूसरी जीत, राजस्थान को 5 रनों से दी मात