दुबई: मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-1 में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम से काफी निराश हैं, लेकिन वह टीम के बारे में कुछ नकारात्मक नहीं कहना चाहते. उनका कहना है कि क्रिकेट में हर दिन आपका नहीं हो सकता. मुंबई ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा था. दिल्ली 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी.
![IPL 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9447460_nott.jpg)
मैच में मिली हार के बाद अय्यर ने कहा, ''मैं टीम के बारे में कुछ नकारात्मक नहीं कहना चाहता, लेकिन आगे जाने के लिए जरूरी है कि हम मजबूत मानसिकता के साथ वापसी करें. हमने जब दो विकेट ले लिए थे और उनका स्कोर 13-14 ओवर में 110 को था, तब हम मैच में अच्छी स्थिति में थे. हम मुंबई को 170 के स्कोर पर रोक सकते थे.''
उन्होंने कहा, "अगर हम उनको 170 तक रोक देते, तो लक्ष्य हासिल कर सकते थे लेकिन हर एक दिन आपका नहीं हो सकता. मुंबई का मध्यक्रम कमाल का है और अच्छी लय में भी है. टीम के लिए अंतिम के ओवरों में हार्दिक और पोलार्ड भी लगातार तेजी से रन बना रहे है.''
![IPL 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9447460_ash.jpg)
मैच में तीन विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को लेकर अय्यर ने कहा, ''अश्विन का प्रदर्शन आज हमारे लिए काफी सकारात्मक रहा. वह बल्लेबाजों के दिमाग के साथ खेलते हैं, वास्तव में टीम में उन जैसा स्पिनर होना बहुत अच्छा है. वह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है.''