नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक अक्सर विराट कोहली की अच्छाइयों की चर्चा करते हैं और कई लोग तो ऐसे हैं, जो विराट कोहली के खेल से प्रेरणा लेकर उनके जैसा बनना चाहते हैं. विराट कोहली की इस खासियत से केवल खेल प्रशंसक ही नहीं, बल्कि कुछ ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी भी हैं, जो क्रिकेट के उभरते सितारे के रूप में टीम इंडिया में अपनी जगह बनाना चाहते हैं और टीम इंडिया में खेलकर कोहली के जैसा नाम कमाना चाहते हैं.
कुछ ऐसा ही सपना भारतीय क्रिकेट टीम के एक तेज गेंदबाज ने देखा है और वह भारतीय क्रिकेट के लिए ऐसा योगदान देना चाहता है, जैसा विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने दिया है. एक क्रिकेट वेबसाइट के साथ साक्षात्कार में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ( Bharat Arun ) ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि मोहम्मद सिराज ( Mohammed Siraj ) विराट कोहली की प्रतिभा से काफी प्रभावित थे और उन्होंने उनसे विराट जैसा बनने में मदद करने का विशेष अनुरोध किया था.
टीम इंडिया ( Team India ) के गेंदबाजी कोच रह चुके अरुण ने कहा कि मोहम्मद सिराज विराट कोहली के बहुत बड़े प्रशंसक थे और आरसीबी के साथ खेलने के दौरान उन्होंने मुझसे यह कहा था कि उनको विराट कोहली की तरह बनना है. खिलाड़ी के अंदर ऐसी ललक देखकर उन्होंने बहुत कुछ सिखाने की भी सोची. विराट की तरह बनने का सपना सुनने के बाद भारत ने कहा था कि आप गेंदबाजी में एक ऐसे व्यक्ति बन सकते हो, जिसे लंबे समय तक याद किया जाए.
इसे भी पढ़ें- Gautam Gambhir on KL Rahul: राहुल के समर्थन में उतरा भारत का पूर्व सलामी बल्लेबाज, जानें क्या कहा
इस पर उन्होंने कहा था- 'नहीं सर, मैं जो कुछ भी करना चाहता हूं.. वह करूंगा.. लेकिन मैं उनका अनुकरण करना चाहता हूं.' मोहम्मद सिराज एकदिवसीय मैचों की क्रिकेट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं और उन्होंने 2018 से लेकर 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में विराट कोहली के साथ खेलते हुए अपनी प्रतिभा को निखारने की कोशिश की है. वह खुद को लंबे समय तक नंबर वन रैंकिंग पर बरकरार रखना चाहते हैं.