ETV Bharat / sports

IND W vs WI W : हरमनप्रीत कौर ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट, जानें - महिला टी20 वर्ल्डकप 2023

Womens T20 World Cup : भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज की है. इसके बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष को टीम के लिए बेहद जरूरी बताया है.

ind vs wi women
भारतीय महिला टीम
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 7:37 AM IST

Updated : Feb 16, 2023, 8:26 AM IST

नई दिल्ली : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 टूर्नामेंट में साउथ में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम अपने प्रदर्शन से सबको लुभा रहे हैं. टीम इंडिया ने अपने इस इवेंट के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज पर शानदार 6 विकेट से जीत हासिल की है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है. इस मैच को जीतने का सारा श्रेय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खासकर टीम की स्टार गेंदबाज दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को दिया है. इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को करारी मात दी थी.

ऋचा घोष का कमाल
वेस्टइंडी के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष एक बार फिर अपने बल्ले से आक्रामक पारी खेली. उन्होंने 44 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ ऋचा ने बोल्ड हुए बिना ही 20 गेंदों में 31 रन बनाए थे. 19 साल की ऋचा अंडर-19 वर्ल्डकप में भी टीम इंडिया में शामिल थी. उन्होंने अपने करियर में कुल 17 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे फॉर्मेट में ऋचा ने 22.21 की औसत से 311 रन बनाए हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं. ऋचा अपने करियर में अबतक टी20 इंटरनेशनल मैचों में 502 रन बना चुकी हैं.

किसने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब?
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने दो शुरुआती मैच जीत लिए हैं. अब आगे खेले जाने वाले मैचों में भी कप्तान कौर इस जीत को बरकरार रखना चाहेंगी. इस मैच में दीप्ति शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के छक्के छुड़ा दिए. दीप्ति ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके. इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए दीप्ति को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. इस मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर 6 विकेट खोकर 118 रन बनाए. वहीं, टारगेट को पूरा करने के उतरी टीम इंडिया को 119 रनों की दरकार थी. भारतीय टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर अपने टारगेट को पूरा कर लिया था और वेस्टइंडीजल को 6 विकेट से रौंद दिया.

पढ़ें- ICC Womens T20 WC: वर्ल्ड कप में भारत की दूसरी जीत, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, दीप्ति प्लेयर ऑफ द मैच

नई दिल्ली : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 टूर्नामेंट में साउथ में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम अपने प्रदर्शन से सबको लुभा रहे हैं. टीम इंडिया ने अपने इस इवेंट के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज पर शानदार 6 विकेट से जीत हासिल की है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है. इस मैच को जीतने का सारा श्रेय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खासकर टीम की स्टार गेंदबाज दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को दिया है. इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को करारी मात दी थी.

ऋचा घोष का कमाल
वेस्टइंडी के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष एक बार फिर अपने बल्ले से आक्रामक पारी खेली. उन्होंने 44 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ ऋचा ने बोल्ड हुए बिना ही 20 गेंदों में 31 रन बनाए थे. 19 साल की ऋचा अंडर-19 वर्ल्डकप में भी टीम इंडिया में शामिल थी. उन्होंने अपने करियर में कुल 17 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे फॉर्मेट में ऋचा ने 22.21 की औसत से 311 रन बनाए हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं. ऋचा अपने करियर में अबतक टी20 इंटरनेशनल मैचों में 502 रन बना चुकी हैं.

किसने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब?
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने दो शुरुआती मैच जीत लिए हैं. अब आगे खेले जाने वाले मैचों में भी कप्तान कौर इस जीत को बरकरार रखना चाहेंगी. इस मैच में दीप्ति शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के छक्के छुड़ा दिए. दीप्ति ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके. इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए दीप्ति को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. इस मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर 6 विकेट खोकर 118 रन बनाए. वहीं, टारगेट को पूरा करने के उतरी टीम इंडिया को 119 रनों की दरकार थी. भारतीय टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर अपने टारगेट को पूरा कर लिया था और वेस्टइंडीजल को 6 विकेट से रौंद दिया.

पढ़ें- ICC Womens T20 WC: वर्ल्ड कप में भारत की दूसरी जीत, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, दीप्ति प्लेयर ऑफ द मैच

Last Updated : Feb 16, 2023, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.