ETV Bharat / sports

भारत ने अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, अर्शदीप ने आखिरी 6 गेंदों में पलटी बाजी - IND vs AUS 5th T20 Match Highlights

ऑस्ट्रेलिया को पांच टी20 मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने 6 रनों से हरा दिया है. इस मैच में अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की और 10 रनों को डिफेंड कर भारत को जीत दिली दी. इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली.

IND vs AUS
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 10:54 PM IST

बेंगलुरु: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में 6 रनों से हरा दिया है. इस मैच में टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 160 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई और 6 रनों से मैच हार गई.

ऑस्ट्रेलिया के मैच जीतने के लिए अंतिम 6 गेंदों में 10 रन बनाने थे और कप्तान मैथ्यू वेड क्रीज पर मौजूद थे. ऐसे में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी कर पहले उनको पवेलियन भेजा और फिर 6 गेंदों में सिर्फ 3 रन देते हुए भारत को 6 रनों से जीत दिला दी. इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है.

भारत की पारी - 160/8
भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने 15 गेंदों में 21 रन, रुतुराज गायकवाड़ ने 10 रन, सूर्यकुमार यादव ने 5 रन, रिंकू सिंह ने 6 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद जितेश शर्मा के 16 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्कों के साथ 24 रन, अक्षर पटेल के 21 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 31 रनों की मदद से टीम का स्कोर 160 तक पहुंचा. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा श्रेयस अय्यर ने बनाए. उन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए 37 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के के साथ 53 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन द्वारशुइस ने 2-2 विकेट हासिल किए.

ऑस्टेलिया की पारी - 154/8
ऑस्टेलिया को 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रैविस हेड ने जोश फिलिप के साथ मिलकर धमाकेदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने 2.3 ओवर में ही 22 रन जोड़ डाले. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को एक के बाद एक जल्दी-जल्दी 3 झटके लगे. जोश फिलिप सबसे पहले 4 रन बनाकर आउट हुए और फिर ट्रैविस हेड 28 रन के स्कोर पर विश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद आरोन हार्डी भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

बेन मैकडरमॉट ने टिम डेविड के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की और इंडिया की पहुंच से मैच को बाहर ले गए. बेन मैकडरमॉट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली तो वहीं टिम डेविड ने भी 17 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई और मैथ्यू शॉर्ट 16 रन, बेन द्वारशुइस शुन्य और मैथ्यू वेड 22 रन बनाकर आउट हो गए और अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट रवि बिश्नोई ने लिए और उनके अलावा मुकेश कुमार ने भी 1 विकेट हासिल किया.

ये खबर भी पढ़ें : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दिया 161 रनों का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर ने खेली बेहतरीन अर्धशतकीय पारी

बेंगलुरु: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में 6 रनों से हरा दिया है. इस मैच में टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 160 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई और 6 रनों से मैच हार गई.

ऑस्ट्रेलिया के मैच जीतने के लिए अंतिम 6 गेंदों में 10 रन बनाने थे और कप्तान मैथ्यू वेड क्रीज पर मौजूद थे. ऐसे में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी कर पहले उनको पवेलियन भेजा और फिर 6 गेंदों में सिर्फ 3 रन देते हुए भारत को 6 रनों से जीत दिला दी. इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है.

भारत की पारी - 160/8
भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने 15 गेंदों में 21 रन, रुतुराज गायकवाड़ ने 10 रन, सूर्यकुमार यादव ने 5 रन, रिंकू सिंह ने 6 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद जितेश शर्मा के 16 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्कों के साथ 24 रन, अक्षर पटेल के 21 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 31 रनों की मदद से टीम का स्कोर 160 तक पहुंचा. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा श्रेयस अय्यर ने बनाए. उन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए 37 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के के साथ 53 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन द्वारशुइस ने 2-2 विकेट हासिल किए.

ऑस्टेलिया की पारी - 154/8
ऑस्टेलिया को 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रैविस हेड ने जोश फिलिप के साथ मिलकर धमाकेदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने 2.3 ओवर में ही 22 रन जोड़ डाले. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को एक के बाद एक जल्दी-जल्दी 3 झटके लगे. जोश फिलिप सबसे पहले 4 रन बनाकर आउट हुए और फिर ट्रैविस हेड 28 रन के स्कोर पर विश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद आरोन हार्डी भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

बेन मैकडरमॉट ने टिम डेविड के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की और इंडिया की पहुंच से मैच को बाहर ले गए. बेन मैकडरमॉट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली तो वहीं टिम डेविड ने भी 17 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई और मैथ्यू शॉर्ट 16 रन, बेन द्वारशुइस शुन्य और मैथ्यू वेड 22 रन बनाकर आउट हो गए और अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट रवि बिश्नोई ने लिए और उनके अलावा मुकेश कुमार ने भी 1 विकेट हासिल किया.

ये खबर भी पढ़ें : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दिया 161 रनों का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर ने खेली बेहतरीन अर्धशतकीय पारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.