ETV Bharat / sports

ICC Women T20 World Cup 2023 :10 फरवरी से शुरू हो रहा है महिला टी20 विश्वकप, ये हैं 3 सबसे बड़े दावेदार

ICC Women T20 World Cup 2023 में अबकी बार ऑस्ट्रेलिया के अलावा इन दो देशों को बड़े दावेदार के रूप में माना जा रहा है. जिसमें एक देश पिछले साल का उपविजेता रहा है तो वहीं दूसरा देश 2009 में चैंपियन रह चुका है...

ICC Women T20 World Cup 2023
महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 1:15 PM IST

नयी दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा आज भी कायम है. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम अपने देश के पुरुषों से आगे दिख रही है. अब तक खेले गए महिलाओं के 7 टी-20 विश्वकप में से 5 खिताब अपने नाम करते हुए ऑस्ट्रेलिया का परचम लहराए हुए है और अबकी बार भी इस खिताब की प्रबल दावेदार है. 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में एक बार फिर महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही, जिसमें तीनों टीमों को खिताब के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.

17 दिनों तक चलेगा टूर्नामेंट
अबकी बार 8वां महिला टी-20 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है. 10 फरवरी से शुरू होने वाले यह महिला टी-20 वर्ल्ड कप कुल 17 दिनों तक चलेगा. इस दौरान 10 टीमें एक दूसरे से 23 मैच खेलेंगी. इसके लिए सभी 10 टीमों को 5-5 के 2 अलग ग्रुपों में बांटकर रखा गया है. पिछले बार की उपविजेता भारत की टीम इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ ग्रुप-2 में शामिल है, जबकि गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप-1 में रखा गया है.

आपको बता दें कि 10 टीमों के बीच पहले कुल 20 ग्रुप मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा. इसके लिए 23 और 24 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल खेला जाएगा. इसके बाद 26 फरवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

ICC Women T20 World Cup  winners List
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के अब तक के विजेता

ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधित 5 बार जीता है खिताब
ऑस्ट्रलिया की महिला खिलाड़ियों ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप को सर्वाधिक 5 बार जीत कर अपनी टीम को वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम बनाए रखा है. ऑस्ट्रलिया की महिला खिलाड़ियों ने 2010, 2012 और 2014 में खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप को जीतकर खिताबी हैट्रिक बनायी थी. इसके बाद टीम ने 2018 और 2020 में भी महिला टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करके अपना दमखम दिखा दिया.

टीम इंडिया का दावा
वहीं अन्य दावेदारों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी शामिल है, जिसने पिछले महिला टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय करके उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया. भारत की टीम पिछले दो सालों से शानदार फॉर्म में है और वह पहली बार 2020 में खेले महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय करने में सफल हो पायी थी.

ICC Women T20 World Cup Team India Match List
महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के मैच

भारतीय टीम के मैच
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ 12 फरवरी को खेलेगी. वहीं दूसरा मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ खेला जाएगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम 18 फरवरी को तीसरा मैच इंग्लैंड के साथ खेलेगी, जबकि 20 फरवरी को ग्रुप के अपने आखिरी मैच में आयरलैंड से भिड़ने की तैयारी कर रही है.

इंग्लैंड का दावा भी मजबूत
ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा इंग्लैंड भी इस महिला टी-20 वर्ल्ड कप का एक प्रबल दावेदार है. इंग्लैंड की महिला टीम ने 2009 में यह खिताब जीता था. जबकि वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने 2016 में महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने देश का क्रिकेट में परचम लहराया था. इन चार टीमों के अलावा न्यूजीलैंड की टीम 2009 और 2010 में 2 बार फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम कई बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भी खिताब जीतने में असफल रही है. इस वर्ल्ड कप में शामिल श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें की बात करें तो ये देश कभी भी वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाए.

नयी दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा आज भी कायम है. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम अपने देश के पुरुषों से आगे दिख रही है. अब तक खेले गए महिलाओं के 7 टी-20 विश्वकप में से 5 खिताब अपने नाम करते हुए ऑस्ट्रेलिया का परचम लहराए हुए है और अबकी बार भी इस खिताब की प्रबल दावेदार है. 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में एक बार फिर महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही, जिसमें तीनों टीमों को खिताब के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.

17 दिनों तक चलेगा टूर्नामेंट
अबकी बार 8वां महिला टी-20 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है. 10 फरवरी से शुरू होने वाले यह महिला टी-20 वर्ल्ड कप कुल 17 दिनों तक चलेगा. इस दौरान 10 टीमें एक दूसरे से 23 मैच खेलेंगी. इसके लिए सभी 10 टीमों को 5-5 के 2 अलग ग्रुपों में बांटकर रखा गया है. पिछले बार की उपविजेता भारत की टीम इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ ग्रुप-2 में शामिल है, जबकि गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप-1 में रखा गया है.

आपको बता दें कि 10 टीमों के बीच पहले कुल 20 ग्रुप मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा. इसके लिए 23 और 24 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल खेला जाएगा. इसके बाद 26 फरवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

ICC Women T20 World Cup  winners List
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के अब तक के विजेता

ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधित 5 बार जीता है खिताब
ऑस्ट्रलिया की महिला खिलाड़ियों ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप को सर्वाधिक 5 बार जीत कर अपनी टीम को वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम बनाए रखा है. ऑस्ट्रलिया की महिला खिलाड़ियों ने 2010, 2012 और 2014 में खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप को जीतकर खिताबी हैट्रिक बनायी थी. इसके बाद टीम ने 2018 और 2020 में भी महिला टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करके अपना दमखम दिखा दिया.

टीम इंडिया का दावा
वहीं अन्य दावेदारों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी शामिल है, जिसने पिछले महिला टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय करके उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया. भारत की टीम पिछले दो सालों से शानदार फॉर्म में है और वह पहली बार 2020 में खेले महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय करने में सफल हो पायी थी.

ICC Women T20 World Cup Team India Match List
महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के मैच

भारतीय टीम के मैच
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ 12 फरवरी को खेलेगी. वहीं दूसरा मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ खेला जाएगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम 18 फरवरी को तीसरा मैच इंग्लैंड के साथ खेलेगी, जबकि 20 फरवरी को ग्रुप के अपने आखिरी मैच में आयरलैंड से भिड़ने की तैयारी कर रही है.

इंग्लैंड का दावा भी मजबूत
ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा इंग्लैंड भी इस महिला टी-20 वर्ल्ड कप का एक प्रबल दावेदार है. इंग्लैंड की महिला टीम ने 2009 में यह खिताब जीता था. जबकि वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने 2016 में महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने देश का क्रिकेट में परचम लहराया था. इन चार टीमों के अलावा न्यूजीलैंड की टीम 2009 और 2010 में 2 बार फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम कई बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भी खिताब जीतने में असफल रही है. इस वर्ल्ड कप में शामिल श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें की बात करें तो ये देश कभी भी वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.