ETV Bharat / sports

रहाणे और पुजारा की खराब फॉर्म को लेकर KL राहुल की प्रतिक्रिया - Sport News in Hindi

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे भारत के दो अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी बुरा दौर जारी है. दोनों बल्लेबाज इस सीरीज में अभी तक बहुत ही साधारण नजर आए हैं.

Eng vs Ind  Ajinkya Rahane  Cheteshwar Pujara  England vs India 2021  भारतीय क्रिकेट टीम  Indian Cricket Team  चेतेश्वर पुजारा  केएल राहुल  KL Rahul  Sport News in Hindi  खेल समाचार
केएल राहुल की बड़ी प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 1:44 PM IST

हैदराबाद: पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे भारत के दो अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी बुरा दौर जारी है. दोनों बल्लेबाज इस सीरीज में अभी तक बहुत ही साधारण नजर आए हैं.

इसी वजह से चारों तरफ इनकी आलोचना भी हो रही है. हालांकि, टीम मैनेजमेंट और कप्तान कोहली ने इन दोनों ही खिलाड़ियों का समर्थन किया है और अब इन दोनों के बचाव में लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले केएल राहुल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. राहुल ने रहाणे और पुजारा को विश्वस्तरीय बल्लेबाज बताया और दोनों की जल्द ही फॉर्म में वापसी की उम्मीद जताई.

केएल राहुल की प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें: उन्मुक्त चंद ने अमेरिका की क्रिकेट लीग के साथ कई साल का करार किया

रहाणे और पुजारा दोनों ही अभी तक इस सीरीज में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. रहाणे ने अभी तक दो पारियों में कुल 6 रन बनाए हैं, वहीं पुजारा ने इस सीरीज में खेली तीन पारियों में कुल 25 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: WI vs PAK 1st Test: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर 34 रन की बढ़त बनाई

केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने जब हम मुश्किल में थे तो कई बार अपना काम किया है. वे विश्व स्तरीय और अनुभवी खिलाड़ी हैं, इसलिए उन्हें पता है कि एक-दो पारियों में रन न स्कोर करने के बाद कैसे बाहर आना है. आपको यह भी महसूस करना होगा कि वे कठिन परिस्थितियों में खेल रहे हैं. अंग्रेजी परिस्थितियों में बल्लेबाजी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है, आपको अच्छी गेंदें मिलेंगी. आप वहां जाकर हर पारी में रन नहीं बना सकते, लेकिन अगर आप एक अच्छी शुरुआत पाते हैं तो इसका फायदा उठाएं.

यह भी पढ़ें: स्पिनरों के लिए अनुपयोगी हालात में भी जडेजा से गेंदबाजी कराने को मजबूर हुए कोहली

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा और बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम भी रहे. राहुल पहले दिन के अपने नाबाद स्कोर में महज दो रन और जोड़कर आउट हो गए. इसके बाद निचले क्रम में पंत ने 37 और जडेजा ने 40 रन बनाए. इस तरह भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमट गई.

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट: भारत के 364 के जवाब में इंग्लैंड ने बनाए 3 विकेट पर 119

हालांकि, इंग्लैंड की पहली पारी की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और मोहम्मद सिराज ने शुरूआती दो झटके देकर मुश्किल में डाल दिया. लेकिन यहां से रुट और बर्न्स ने पारी को संभाला. बर्न्स 49 रन बनाकर शमी का शिकार बने.

दिन का खेल खत्म होने तक रुट और बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद रहे. रुट 49 रन बौर बेयरस्टो 6 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम को जल्द से जल्द आउट कर बड़ी बढ़त लेने की कोशिश करेगी.

हैदराबाद: पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे भारत के दो अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी बुरा दौर जारी है. दोनों बल्लेबाज इस सीरीज में अभी तक बहुत ही साधारण नजर आए हैं.

इसी वजह से चारों तरफ इनकी आलोचना भी हो रही है. हालांकि, टीम मैनेजमेंट और कप्तान कोहली ने इन दोनों ही खिलाड़ियों का समर्थन किया है और अब इन दोनों के बचाव में लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले केएल राहुल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. राहुल ने रहाणे और पुजारा को विश्वस्तरीय बल्लेबाज बताया और दोनों की जल्द ही फॉर्म में वापसी की उम्मीद जताई.

केएल राहुल की प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें: उन्मुक्त चंद ने अमेरिका की क्रिकेट लीग के साथ कई साल का करार किया

रहाणे और पुजारा दोनों ही अभी तक इस सीरीज में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. रहाणे ने अभी तक दो पारियों में कुल 6 रन बनाए हैं, वहीं पुजारा ने इस सीरीज में खेली तीन पारियों में कुल 25 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: WI vs PAK 1st Test: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर 34 रन की बढ़त बनाई

केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने जब हम मुश्किल में थे तो कई बार अपना काम किया है. वे विश्व स्तरीय और अनुभवी खिलाड़ी हैं, इसलिए उन्हें पता है कि एक-दो पारियों में रन न स्कोर करने के बाद कैसे बाहर आना है. आपको यह भी महसूस करना होगा कि वे कठिन परिस्थितियों में खेल रहे हैं. अंग्रेजी परिस्थितियों में बल्लेबाजी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है, आपको अच्छी गेंदें मिलेंगी. आप वहां जाकर हर पारी में रन नहीं बना सकते, लेकिन अगर आप एक अच्छी शुरुआत पाते हैं तो इसका फायदा उठाएं.

यह भी पढ़ें: स्पिनरों के लिए अनुपयोगी हालात में भी जडेजा से गेंदबाजी कराने को मजबूर हुए कोहली

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा और बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम भी रहे. राहुल पहले दिन के अपने नाबाद स्कोर में महज दो रन और जोड़कर आउट हो गए. इसके बाद निचले क्रम में पंत ने 37 और जडेजा ने 40 रन बनाए. इस तरह भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमट गई.

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट: भारत के 364 के जवाब में इंग्लैंड ने बनाए 3 विकेट पर 119

हालांकि, इंग्लैंड की पहली पारी की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और मोहम्मद सिराज ने शुरूआती दो झटके देकर मुश्किल में डाल दिया. लेकिन यहां से रुट और बर्न्स ने पारी को संभाला. बर्न्स 49 रन बनाकर शमी का शिकार बने.

दिन का खेल खत्म होने तक रुट और बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद रहे. रुट 49 रन बौर बेयरस्टो 6 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम को जल्द से जल्द आउट कर बड़ी बढ़त लेने की कोशिश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.