नई दिल्ली : दीपक चाहर की पत्नी जया से व्यापार के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामल में उत्तर प्रदेश के आगरा में शिकायत दर्ज हो गई है. धोखाधड़ी के आरोप हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर कमलेश पारिख पर लगे हैं. दीपक के पिता लोकेन्द्र ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दीपक चाहर के पिता लोकेन्द्र चाहर ने आगरा के थाना हरी पर्वत में आरोपी के खिलाफ शिकायत की है.
लोकेंद्र चाहर ने शिकायत में लिखा कि कमलेश पारिख ने उनकी बहू से 10 लाख रुपए की ठगी की है. जब उन्होंने दी हुई रकम वापस मांगी तो आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. आगरा के पुलिस उपायुक्त विकाश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. दीपक चाहर (Deepak chahar) का परिवार उत्तर प्रदेश के आगरा में रहता है.
दीपक के पिता की शिकायत पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (Hyderabad Cricket Association) के पूर्व प्रबंधक कमलेश पारिख और उनके बेटे ध्रुव पारिख पर मुकदमा दर्ज हुआ है. लोकेंद्र चाहर ने बताया कि कमलेश पारिख और उसके बेटे ध्रुव पारिख ने उनकी बहू जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) के साथ जूते का व्यपार करने के लिए एग्रीमेंट किया था. आरोपियों ने इस बिजनेस एग्रीमेंट के लिए ऑनलाइन 10 लाख रुपये लिए थे. ये रकम आरोपियों द्वारा बताए गए खातों में भेजी गई थी. लेकिन रकम भेजने के बाद भी कमलेश पारिख और उनके बेटे ने एग्रीमेंट के हिसाब से काम नहीं किया.
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS Test Series : भारतीय टीम ने दो सत्र में किया अभ्यास, जडेजा ने बहाया पसीना
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 420 , 406 , 504 , 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आगरा के पुलिस उपायुक्त विकाश कुमार ने कहा, 'लोकेंद्र चाहर की बहू ने हैदराबाद में व्यापार के लिए 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की थी. आरोपियों न न ही व्यापार को आगे बढ़ाया और न ही रुपये वापस लौटाए. शिकायत पर गंभीरता के साथ कार्रवाई की जा रही है.