क्राइस्टचर्च: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेग्ले ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के 242 रनों के जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट के गवांए 63 रन बना लिए हैं.
कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम और टॉम ब्लंडेल ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी. लेथम ने 65 गेंदों पर 27 रन बनाए जबकि ब्लंडेल ने 73 गेंदों पर 29 रन बनाए.
इस मैच में भारत को कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. लेकिन भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही. टीम 242 रनों पर ऑलआउट हो गई.
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हनुमा विहारी ने बनाए जिन्होंने 55 रनों की पारी खेली. उनके और पुजारा के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन वो उस साझेदारी को बड़ी साझेदारी में बदलने में नकामयाब रहे. दोनों के बीच 81 रनों की पार्टनरशिप हुई.
ये भी पढ़ें- मुश्फिकुर रहीम ने पाकिस्तान जाने से फिर किया इनकार, कहा- मै अपने फैसले पर कायम हूं
लेकिन अन्य बल्लेबाज टीम को मजबूती नहीं दे पाए. कप्तान कोहली ने 3 रन बनाए उनकी खराब फॉर्म लगातार जारी है. उन्होंने आखिरी 10 पारियों में 204 रन बनाए हैं.
कीवी टीम के लिए अपने करियर का दूसरा मैच खेल रहे काइल जेमिसन ने 5 विकेट चटकाए पहले मैच में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और टीम साउदी ने 2-2 विकेट चटकाए. साथ ही नील वेगनर ने एक विकेट अपने नाम किया.