ETV Bharat / sitara

Happy Birthday: पहली नजर में ही पति वीर साहू को दिल दे बैठी थीं सपना

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी 31 साल की हो गई हैं. आज वह अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं. लगातार मेहनत के वजह से सपना सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं.उन्होंने अपने दम पर हरियाणवी डांसर से बिग बॉस सेलेब्रिटी और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफर तय किया है.

पति वीर साहू को दिल दे बैठी थीं सपना
पति वीर साहू को दिल दे बैठी थीं सपना
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Sep 25, 2021, 7:28 AM IST

हैदराबाद: लाखों दिलों की धड़कन 'हरियाणवी क्वीन' के नाम से दुनिया भर में अपने नाम का डंका बजवा चुकीं हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी 31 साल की हो गई हैं. आज वह अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं. लगातार मेहनत के वजह से सपना सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. उन्होंने अपने दम पर हरियाणवी डांसर से बिग बॉस सेलेब्रिटी और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफर तय किया है. उनके डांस शोज इतने हिट होते हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स भी उनके आगे फीके नजर आते हैं. अपने ठुमकों से लोगों के दिलों में राज करने वाली सपना ने अपना बर्थडे खास अंदाज में मनाया.

फोटो - सपना चौधरी के इंस्टाग्राम से
फोटो - सपना चौधरी के इंस्टाग्राम से

सपना का जन्म 25 सितंबर, 1990 को दिल्ली के महिलापुर में अपने ताऊ के घर हुआ था. महज 12 साल की उम्र में उनके पिता भूपेंद्र अत्री का साया परिवार से उठ गया था. परिवार की आर्थिक हालत खराब हुई तो सपना इस मुश्किल दौर में परिवार के साथ खड़ी हुईं.

फोटो - सपना चौधरी के इंस्टाग्राम से
फोटो - सपना चौधरी के इंस्टाग्राम से

सपना ने मुश्किल घड़ी में न केवल परिवार को संभाला, बल्कि अपने डांस के हुनर को भी निखारती रहीं. परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए सपना ने एक ऑर्केस्ट्रा ज्वाइन कर लिया, यहां पर उन्होंने अपने डांस को संवारा और निखारा, इसके साथ ही परिवार का आर्थिक सहयोग भी किया.

फोटो - सपना चौधरी के इंस्टाग्राम से
फोटो - सपना चौधरी के इंस्टाग्राम से

सपना के एक डांस आइटम 'सॉलिड बॉडी' ने तो तहलका मचा दिया था, जिसके बाद सपना सफलता की सीड़ियां चढ़ती चली गईं. सपना चौधरी अपने डांस के जरिये फिलहाल उस बुलंदी पर हैं, जहां से उन्हें चुनौती देने वाला दूर-दूर तक नजर नहीं आता है.

सपना और वीर ने शादी करने से पहले एक दूसरे को करीब चार साल तक डेट किया था, जिसके चलते दोनों एक-दूसरे के बारे में हर छोटी से छोटी और बड़ी बात जानते थे. जहां आज के समय में कुछ कपल्स रिलेशन शुरू होने के बाद ही शादी करने जैसा बड़ा फैसला ले लेते हैं, वहीं सपना और वीर इस मामले में थोड़े अलग निकले. दोनों ने दुनिया वालों की नजर में सिंगल स्टेटस को बरकरार रखते हुए एक-दूसरे को करीब से जाना और हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के प्यार में लॉक हो गए. अगर जल्द होने वाली है ससुराल वालों से मुलाकात, तो इन बातों का रखें ख्याल.

सपना और वीर के रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि दोनों एक ही प्रोफेशन से आते हैं. 'बिग बॉस' में आने के बाद से ही जहां सपना की फैन फ्लोइंग चार गुनी बढ़ गई, वहीं वीर साहू जाने-माने हरियाणवी अभिनेता हैं, जो कि बब्बू मान के नाम से लोकप्रिय हैं। दोनों के रिश्ते में बढ़ते प्यार का अंदाजा आप दोनों के सेम प्रोफेशन से ही लगा लीजिए, जिसने दोनों को ही एक-दूसरे के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने में मदद की.

यही नहीं, सपना और वीर के रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि वह दोनों ही इस बात को समझते हैं कि जिस प्रोफेशन में वह हैं, उसमें किसी दूसरे प्रोफेशन के पार्टनर को एडजस्ट करने में कितनी प्रॉब्लम हो सकती है।

ये भी पढ़ें : माधुरी दीक्षित ने ब्लू ट्रांस्पेरेंट साड़ी में शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, लोग बोले- 'अप्सरा हो आप'

सपना के पति वीर साहू है पेशे से एक सिंगर और आर्टिस्ट भी हैं। यही नहीं वह कंपोजिंग, राइटिंग भी करते है. इसके अलावा साहू प्रोड्यूसर भी हैं. कई हरियाणवी फिल्मों में वीर साहू नजर आ चुके हैं जिनमें खलनायक (2018), रसूक आला जाट (2017), यार लैंडलॉर्ड (2017) और थड्डी- बड्डी (2016) जैसी फिल्में शामिल हैं.

सपना चौधरी कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. सपना चौधरी 'वीरे की वेडिंग' फिल्म के 'हट जा ताऊ' गाने में भी नजर आईं थी इसके अलावा उन्होंने अभय देओल की 'नानू की जानू' फिल्म में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद का नया लुक वायरल, बैकलैस टॉप में दिखीं

हैदराबाद: लाखों दिलों की धड़कन 'हरियाणवी क्वीन' के नाम से दुनिया भर में अपने नाम का डंका बजवा चुकीं हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी 31 साल की हो गई हैं. आज वह अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं. लगातार मेहनत के वजह से सपना सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. उन्होंने अपने दम पर हरियाणवी डांसर से बिग बॉस सेलेब्रिटी और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफर तय किया है. उनके डांस शोज इतने हिट होते हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स भी उनके आगे फीके नजर आते हैं. अपने ठुमकों से लोगों के दिलों में राज करने वाली सपना ने अपना बर्थडे खास अंदाज में मनाया.

फोटो - सपना चौधरी के इंस्टाग्राम से
फोटो - सपना चौधरी के इंस्टाग्राम से

सपना का जन्म 25 सितंबर, 1990 को दिल्ली के महिलापुर में अपने ताऊ के घर हुआ था. महज 12 साल की उम्र में उनके पिता भूपेंद्र अत्री का साया परिवार से उठ गया था. परिवार की आर्थिक हालत खराब हुई तो सपना इस मुश्किल दौर में परिवार के साथ खड़ी हुईं.

फोटो - सपना चौधरी के इंस्टाग्राम से
फोटो - सपना चौधरी के इंस्टाग्राम से

सपना ने मुश्किल घड़ी में न केवल परिवार को संभाला, बल्कि अपने डांस के हुनर को भी निखारती रहीं. परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए सपना ने एक ऑर्केस्ट्रा ज्वाइन कर लिया, यहां पर उन्होंने अपने डांस को संवारा और निखारा, इसके साथ ही परिवार का आर्थिक सहयोग भी किया.

फोटो - सपना चौधरी के इंस्टाग्राम से
फोटो - सपना चौधरी के इंस्टाग्राम से

सपना के एक डांस आइटम 'सॉलिड बॉडी' ने तो तहलका मचा दिया था, जिसके बाद सपना सफलता की सीड़ियां चढ़ती चली गईं. सपना चौधरी अपने डांस के जरिये फिलहाल उस बुलंदी पर हैं, जहां से उन्हें चुनौती देने वाला दूर-दूर तक नजर नहीं आता है.

सपना और वीर ने शादी करने से पहले एक दूसरे को करीब चार साल तक डेट किया था, जिसके चलते दोनों एक-दूसरे के बारे में हर छोटी से छोटी और बड़ी बात जानते थे. जहां आज के समय में कुछ कपल्स रिलेशन शुरू होने के बाद ही शादी करने जैसा बड़ा फैसला ले लेते हैं, वहीं सपना और वीर इस मामले में थोड़े अलग निकले. दोनों ने दुनिया वालों की नजर में सिंगल स्टेटस को बरकरार रखते हुए एक-दूसरे को करीब से जाना और हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के प्यार में लॉक हो गए. अगर जल्द होने वाली है ससुराल वालों से मुलाकात, तो इन बातों का रखें ख्याल.

सपना और वीर के रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि दोनों एक ही प्रोफेशन से आते हैं. 'बिग बॉस' में आने के बाद से ही जहां सपना की फैन फ्लोइंग चार गुनी बढ़ गई, वहीं वीर साहू जाने-माने हरियाणवी अभिनेता हैं, जो कि बब्बू मान के नाम से लोकप्रिय हैं। दोनों के रिश्ते में बढ़ते प्यार का अंदाजा आप दोनों के सेम प्रोफेशन से ही लगा लीजिए, जिसने दोनों को ही एक-दूसरे के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने में मदद की.

यही नहीं, सपना और वीर के रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि वह दोनों ही इस बात को समझते हैं कि जिस प्रोफेशन में वह हैं, उसमें किसी दूसरे प्रोफेशन के पार्टनर को एडजस्ट करने में कितनी प्रॉब्लम हो सकती है।

ये भी पढ़ें : माधुरी दीक्षित ने ब्लू ट्रांस्पेरेंट साड़ी में शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, लोग बोले- 'अप्सरा हो आप'

सपना के पति वीर साहू है पेशे से एक सिंगर और आर्टिस्ट भी हैं। यही नहीं वह कंपोजिंग, राइटिंग भी करते है. इसके अलावा साहू प्रोड्यूसर भी हैं. कई हरियाणवी फिल्मों में वीर साहू नजर आ चुके हैं जिनमें खलनायक (2018), रसूक आला जाट (2017), यार लैंडलॉर्ड (2017) और थड्डी- बड्डी (2016) जैसी फिल्में शामिल हैं.

सपना चौधरी कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. सपना चौधरी 'वीरे की वेडिंग' फिल्म के 'हट जा ताऊ' गाने में भी नजर आईं थी इसके अलावा उन्होंने अभय देओल की 'नानू की जानू' फिल्म में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद का नया लुक वायरल, बैकलैस टॉप में दिखीं

Last Updated : Sep 25, 2021, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.