नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम पीएम आवास पर अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज कलाकारों के साथ मुलाकात की. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कलाकारों का महाजुटान हुआ. इसमें कई फिल्मी सितारे भी शामिल हुए.
पीएम के साथ इस सम्मिलन कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री से आमिर खान, शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी, आनंद एल. राय, कंगना रनौत, कृति सेनन, सोनम कपूर के साथ छन्नू लाल मिश्र भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी सादगी के पर्याय रहे. उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं. रचनात्मकता बहुत बड़ी ताकत है. हमारे देश के लिए रचनात्मकता के भाव का उपयोग करना जरूरी है. बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा योगदान है. ये अब भी इस भावना को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.
कार्यक्रम में मौजूद आमिर खान ने कहा, 'मैं गांधी जी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की दिशा में प्रयास के लिए पीएम मोदी की तारीफ करता हूं. कला के क्षेत्र से जुड़े होने के चलते हम इस दिशा में काफी कुछ कर सकते हैं. मैं पीएम मोदी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम लगातार इस दिशा में प्रयास करेंगे.'
शाहरुख ने कहा, 'हम लोगों को एक साथ इस अच्छे काम के लिए एक मंच पर लाने के लिए धन्यावाद.' उन्होंने साथ ही अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि दुनिया को एक बार फिर गांधी जी से परिचित कराना चाहिए.
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में लोगों से अपील की कि फिल्मी हस्तियां स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जरूर देखें.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने जनवरी में भी फिल्मी कलाकारों से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने बॉलीवुड के युवा कलाकारों से राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और सहभागिता को लेकर बातचीत की थी. प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले कलाकारों में अभिनेता रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, विकी कौशल, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना आदि भी शामिल थे.