झज्जर: जिले के बादली क्षेत्र में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक अज्ञात वाहन ने गांव सौंधी के पास एक बाइक सवार को बुरी तरह से कुचल दिया. पूरी रात मृतक का शव सड़क पर पड़ा रहा. सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक परिजन मृतक की पहचान कर चुके थे. मृतक की पहचान गांव सौंधी के 26 वर्षीय हवा सिंह पुत्र रामबीर के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार हवा सिंह बाइक पर जा रहा था. उसी दौरान ही सामने से तेज गति से आए एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना जबरदस्त था कि हवा सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, लेकिन पूरी रात उसक शव सड़क पर पड़ा रहा.
सुबह परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो उन्होंने पहले तो मौके पर जाकर हवा सिंह के शव की पहचान की और बाद में पुलिस को इस बारे में सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया.
ये भी पढ़ें: करनाल: लापता हुई महिला का जंगल में मिला शव, हत्या की आशंका
पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. इस बारे में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी चालक की न तो पहचान हो पाई है और न ही उसकी गिरफ्तारी ही हो पाई है.