रेवाड़ी: सीआईए की टीम ने आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले मनचंदा सोसायटी निवासी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान कराना सिंह व ओम प्रकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके कब्जे 571900 रुपये की नगदी व सामान बरामद किया है.
दरअसल सीआईए को सूचना मिली कि शहर की मनचंदा सोसाइटी के एक फ्लैट में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा है. ये कार्य ओमप्रकाश उर्फ शम्मी व्याकरण सिंह अपने फ्लैट पर कर रहे हैं. डीएसपी अमित भाटिया के नेतृत्व में गठित सीआईए टीम ने उस स्थान पर दबिश देकर दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जिनके कब्जे से नकदी के साथ साथ 12 मोबाइल फोन, एक एलईडी और एक लैपटॉप भी बरामद किया है.
डीएसपी अमित भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली बनाम केकेआर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. सीआईए रेवाड़ी ने आरोपियों के कब्जे से नगदी व 12 मोबाइल फोन, एक एलईडी, एक लैपटॉप और दो कॉपी बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मुरथल में गाड़ी लुटेरों का आतंक, ढाबे पर खाने के शौकीनों को बनाते हैं निशाना!