चरखी दादरी: माइनिंग जोन में गाड़ी भरने को लेकर कहासुनी के दौरान कुछ लोगों ने एक ट्रक ड्राइवर के गुप्तांगों पर चोटें मारी और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इस घटना की पूरी विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हमले में घायल ट्रक ड्राइवर ने तीन दिन बाद हिसार के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक के शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है. सदर पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि तीन दिन पहले मानकावास के माइनिंग जोन में गाड़ी भरने को लेकर ट्रक ड्राइवरों के बीच कहासुनी हो गई. जिसको लेकर कुछ लोगों ने गांव मानकावास निवासी राजकुमार पर हमला बोल दिया. इस दौरान हमलावरों ने राजकुमार के गुप्तांगों पर चोटें मारी और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. हमले के दौरान मौके पर खड़े लोगों ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. हमले में घायल राजकुमार को हिसार के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि ट्रक ड्राइवरों ने राजकुमार के गुप्तांगों पर चोटें मारी और हमला करते हुए अधमरा कर दिया था. बाद में उसे दादरी के सिविल अस्पताल लाया गया. जहां से परिजनों द्वारा उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. परिजनों के अनुसार हमलावरों की संख्या चार थी.
वहीं सदर पुलिस थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने फोन बताया कि हमले में घायल ट्रक ड्राइवर पर हमला करने वालों पर हत्या का प्रयास का केस दर्ज किया था. बाद में दम तोड़ने पर उसका सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है. परिजनों द्वारा उपलब्ध करवाई विडियो व शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: नूंह: महिला पुलिसकर्मी ने फौजी पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप