गुरुग्राम: सोहना में कार चालकों को लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों ने 2 और 10 फरवरी को गांव बहलपा के समीप लूट की वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी गांव रिठौज के रहने वाले हैं.
कैसे देते थे लूट को अंजाम ?
तीनों आरोपी युवक ओला पर बुकिंग करते थे. जिसके बाद ओला में बैठकर ये किसी सुनसान जगह जाते थे. जहां पर आरोपी उस ड्राइवर से लूट कर फरार हो जाते थे. पुलिस के अनुसार लूट की दोनों वारदात गांव बहलपा के पास हुई. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, गन पॉइंट पर की थी ढाई लाख की लूट
लगातार दो चोरी के मामलों ने उड़ा दी थी पुलिस की नींद
जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि गांव बहलपा के पास दो फरवरी और दस फरवरी को लगातार लूटपाट के हुए दो मामलों ने भौंडसी पुलिस की नींद हराम कर दी थी. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और तीनों आरोपियों को पुलिस ने गांव रिठौज से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने कार चालकों के मोबाइल और नकदी को भी बरामद कर लिया है.
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने चारों आरोपियों को भोंडसी जेल भेज दिया है.