ETV Bharat / jagte-raho

गुरुग्राम पुलिस ने 59 किलो गांजे के साथ तीन नशा तस्कर को किया गिरफ्तार - गांजे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार गुरुग्राम

गुरुग्राम पुलिस ने 59 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर गुरुग्राम और दिल्ली में सप्लाई करते थे.

three drug smugglers arrested with 59 kg cannabis in gurugram
गुरुग्राम पुलिस ने 59 किलो गांजे के साथ तीन नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:23 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम नशे के कारोबारियों के लिए पसंदीदा जगह बनती जा रही है. यहां आए दिन पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. ताजा मामला बुधवार का है. जहां पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते थे. ना ही सिर्फ गुरुग्राम बल्कि दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में भी ये छोटी-छोटी पुड़िया बना कर बेचते थे.

आरोपी आंध्र प्रदेश से दो हजार रुपये प्रति किलो में गांजा लाते और यहां पर 15000 प्रति किलो से भी ज्यादा की कीमत पर बेचते थे. गुरुग्राम पुलिस ने उनसे 59 किलो गांजा भी बरामद किया है.

गुरुग्राम पुलिस ने 59 किलो गांजे के साथ तीन नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि ये पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन तीनों को रंगे हाथों पकड़ा है. इनके पास से 59 किलो गांजा भी बरामद किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे मामलों का खुलासा कर रही है और इनके नेक्सेस को तोड़ने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि बीते नौ महीनों में गुरुग्राम पुलिस ने 425 किलो गांजा गुरुग्राम के अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद की है.

पहले पंजाब, हिमाचल ,राजस्थान और अब हरियाणा नशे के कारोबारियों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. स्थिति ये है कि लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियों के बाद भी नशे का यह काला कारोबार धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ाने में लगा है. देखना होगा कि पुलिस कब तक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर इस पूरे नेक्सस का पर्दाफाश करती है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: सेक्टर 54 में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम नशे के कारोबारियों के लिए पसंदीदा जगह बनती जा रही है. यहां आए दिन पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. ताजा मामला बुधवार का है. जहां पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते थे. ना ही सिर्फ गुरुग्राम बल्कि दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में भी ये छोटी-छोटी पुड़िया बना कर बेचते थे.

आरोपी आंध्र प्रदेश से दो हजार रुपये प्रति किलो में गांजा लाते और यहां पर 15000 प्रति किलो से भी ज्यादा की कीमत पर बेचते थे. गुरुग्राम पुलिस ने उनसे 59 किलो गांजा भी बरामद किया है.

गुरुग्राम पुलिस ने 59 किलो गांजे के साथ तीन नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि ये पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन तीनों को रंगे हाथों पकड़ा है. इनके पास से 59 किलो गांजा भी बरामद किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे मामलों का खुलासा कर रही है और इनके नेक्सेस को तोड़ने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि बीते नौ महीनों में गुरुग्राम पुलिस ने 425 किलो गांजा गुरुग्राम के अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद की है.

पहले पंजाब, हिमाचल ,राजस्थान और अब हरियाणा नशे के कारोबारियों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. स्थिति ये है कि लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियों के बाद भी नशे का यह काला कारोबार धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ाने में लगा है. देखना होगा कि पुलिस कब तक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर इस पूरे नेक्सस का पर्दाफाश करती है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: सेक्टर 54 में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.