कैथल: जिले में दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने तीन नशा तस्करों को काबू किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने 200 किलो 750 ग्राम चुरापोस्त व 4.5 किलो डोडापोस्त बरामद किया है. वहीं नशे की तस्करी में उपयोग की गई गाड़ी व बाईक को भी पुलिस ने जब्त कर ली है.
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम शाम को गश्त दौरान बस अड्डा करोड़ा पर मौजूद थी. इस दौरान उन्हें गुप्त जानकारी मिली की इसी रास्ते से एक नशा तस्कर गुजरने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने रास्ते पर नाकेबंदी कर दी.
200 किलो 750 ग्राम चुरापोस्त, 4.5 किलो डोडापोस्त बरामद
कुछ समय बाद गांव करोड़ा साईड से आई एक संदिग्ध ग्रैंड आई-10 गाड़ी को रुकवा कर पुलिस ने चालक संदीप कुमार को काबु कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली. तो तलाशी के दौरान गाड़ी में रखे 5 प्लास्टिक कट्टों से करीब 6 लाख्र रुपए मूल्य का 200 किलो 750 ग्राम चुरापोस्त बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तस्करी में शामिल गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
एसपी ने बताया की दुसरे मामले में थाना राजौंद पुलिस की टीम शाम के समय गश्त दौरान बस अड्डा गांव नरवल पर मौजुद थी. जिसके बाद पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर बाइक से उसी रोड से गुजरने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने सड़क की नाकेबंदी कर दी. कुछ देर बाद किच्छाना तरफ से बइक पर आए संदिग्ध सोनु व सुरेश उर्फ लीला दोनों को पुलिस ने काबू कर लिया.
ये भी पढ़ें: रोहतक: खेत में मिला युवक का शव, दोस्तों पर हत्या का आरोप
जांच दौरान दोनों आरोपियों के बीच बाइक पर रखे प्लास्टिक कट्टे से 4.5 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ. थाना राजौंद में मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों गिरफतार करके बाईक जब्त कर ली गई. उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में सभी तीनों आरोपियों को 18 नवंबर को अदालत में पेश किया गया. जहां से आरोपी संदीप का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है. जबकि शेष दोनों आरोपी अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गया.