रोहतक: शहर के गोहाना अड्डा के पास शराब के नशे में कुछ बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी अभी फरार हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल गोहाना अड्डे के पास शुभम नाम के एक युवक का मकान है. जहां देर रात कुछ लोग शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे. शुभम ने बाहर आकर उन्हें ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने शुभम पर चाकुओं से हमला कर दिया.
वहीं शुभम पर हमला होते देख उसके परिवार के एक सदस्य रोबिन ने बीच बचाव करने की की कोशिश की तो आरोपियों ने रोबिन पर भी चाकू से हमला कर दिया. इस वारदात में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोबिन गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे रोहतक के पीजीआई में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: नूंह: गांव झिमरावट में रंजिशन झगड़े के दौरान एक शख्स की मौत, 9 के खिलाफ केस दर्ज
डीएसपी गोरख पाल राणा ने बताया कि सूचना पर ओल्ड सब्जी मंडी थाना पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी थी और शुभम के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में रमनदीप नाम के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने रमनदीप, कमल और सुमित नाम के युवकों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल दो और आरोपी फरार चल रहे हैं. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.