सोनीपत: जिले के सीआईए-2 पुलिस ने लूट की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्रवण, सागर और रवि के रूप में हुई है. तीनों आरोपी सोनीपत के ही रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार 19 सितम्बर 2020 को जगबीर सिंह पुत्र चन्द्रसिंह निवासी तिहाड़ कला ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही श्रवण उर्फ सीटू व मोहित उर्फ सेठी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर भठगांव की सीमा से मेरी सैन्ट्रो कार व मोबाइल फोन छीनकर ले गये हैं. पुलिस ने जगबीर सिंह की शिकायत पर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के तहत थाना सदर सोनीपत में मामला दर्ज किया.
जिसके बाद सीआईए-2 पुलिस की एएसआई मनोज कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी मोहित उर्फ सेठी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपी से शुरूआती पूछताछ करने पर अपने किये अपराध को स्वीकार करते हुये बताया था कि अपने साथियों के साथ मिलकर उसने घटना को अंजाम दिया था.
जिसके बाद सीआईए की टीम ने लूटी गई कार को बरामद कर इसके अन्य साथी आरोपियों को भी पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था. जांचकर्ता टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त तीन और आरोपियों श्रवण , सागर व रवि तीनो को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कैथल पुलिस ने किया भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ तस्कर गिरफ्तार