ETV Bharat / jagte-raho

यमुना नगरः अलग-अलग वारदातों को अंजाम देने वाले 6 चोर गिरफ्तार - yamuna nagar theft case

यमुना नगर में पुलिस ने अलग-अलग वारदातों को अंजाम देने वाले कई चोरों को गिरफ्तार किया है. और उनसे कई वारदातों की जानकारी भी निकलवाई है.

thief arrest
thief arrest
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 4:52 PM IST

यमुना नगरः एंटी व्हीकल थेफ्ट सैल की टीम ने बैटरी चोर सहित आधा दर्जन आरोपियों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सात वारदातों का खुलासा किया है आरोपियों से अभी टीम पूछताछ कर रही है. ताकि पूरे मामलों का खुल्लासा हो सके पुलिस मामलों की जांच कर रही है इनमें कुछ आरोपी बाइक चोरी के हैं, कोई बैटरी चोर है तो कोई लूट के आरोपी है.

इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति दामला के पास घूम रहा है सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को पकडा पूछताछ में जिसकी पहचान माडल टाउन दामला निवासी सुलतान के नाम से हुई आरोपी ने पूछताछ में तीन वारदातों को खुल्लासा किया आरोपी बैटरी चोर है. आरोपी ने रतनपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर रखे जनरेटर से बैटरी चोरी कर ली थी इसके अलावा आरोपी ने टोडरपुर स्थित बैंक के बाहर से भी जनरेटर की बैटरी चोरी की थी.

लूट का आरोपी गिरफ्तार

इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के बेगी नाजर निवासी महफूज लूट और स्नेचिंग के मामलों में सहारनपुर जेल में बंद है उनकी टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर संधाला गांव के पास बाइक सवार से अगस्त 2019 में नगदी, मोबाइल ओर बाइक की लूट की थी आरोपी के साथी पकड़े जा चुके है.

स्नेचिंग का आरोपी पकड़ा

इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए टिब्बी राईयां निवासी गुलशन को लेदी गांव के पास से गिरफ्तार किया है आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर सितंबर में ब्रहरामपुर चौक पर साईकिल सवार से मोबाइल छीना था.

चोरी के आरोपी पकड़े

इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम ने उतर प्रदेश के गांव छूटमलपुर निवाी मिथून, डिंडोली निवासी शुभम और उतराखंड के गांव बासापुर निवासी दीपक को सहारनपुर जेल से कोर्ट में पेश कर प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है. आरोपियों ने 8 अक्तूबर को खजूरी रोड से बाइक चोरी की थी.

ये भी पढ़ेंः सरकार ने किसानों को भेजा संशोधन प्रस्ताव, ईटीवी भारत पर देखें किन-किन मांगों को मानने को तैयार है सरकार

यमुना नगरः एंटी व्हीकल थेफ्ट सैल की टीम ने बैटरी चोर सहित आधा दर्जन आरोपियों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सात वारदातों का खुलासा किया है आरोपियों से अभी टीम पूछताछ कर रही है. ताकि पूरे मामलों का खुल्लासा हो सके पुलिस मामलों की जांच कर रही है इनमें कुछ आरोपी बाइक चोरी के हैं, कोई बैटरी चोर है तो कोई लूट के आरोपी है.

इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति दामला के पास घूम रहा है सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को पकडा पूछताछ में जिसकी पहचान माडल टाउन दामला निवासी सुलतान के नाम से हुई आरोपी ने पूछताछ में तीन वारदातों को खुल्लासा किया आरोपी बैटरी चोर है. आरोपी ने रतनपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर रखे जनरेटर से बैटरी चोरी कर ली थी इसके अलावा आरोपी ने टोडरपुर स्थित बैंक के बाहर से भी जनरेटर की बैटरी चोरी की थी.

लूट का आरोपी गिरफ्तार

इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के बेगी नाजर निवासी महफूज लूट और स्नेचिंग के मामलों में सहारनपुर जेल में बंद है उनकी टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर संधाला गांव के पास बाइक सवार से अगस्त 2019 में नगदी, मोबाइल ओर बाइक की लूट की थी आरोपी के साथी पकड़े जा चुके है.

स्नेचिंग का आरोपी पकड़ा

इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए टिब्बी राईयां निवासी गुलशन को लेदी गांव के पास से गिरफ्तार किया है आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर सितंबर में ब्रहरामपुर चौक पर साईकिल सवार से मोबाइल छीना था.

चोरी के आरोपी पकड़े

इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम ने उतर प्रदेश के गांव छूटमलपुर निवाी मिथून, डिंडोली निवासी शुभम और उतराखंड के गांव बासापुर निवासी दीपक को सहारनपुर जेल से कोर्ट में पेश कर प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है. आरोपियों ने 8 अक्तूबर को खजूरी रोड से बाइक चोरी की थी.

ये भी पढ़ेंः सरकार ने किसानों को भेजा संशोधन प्रस्ताव, ईटीवी भारत पर देखें किन-किन मांगों को मानने को तैयार है सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.