ETV Bharat / jagte-raho

भिवानी के पिल्लूखेड़ा गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत - दहेज हत्या पिल्लूखेड़ा गांव भिवानी

भिवानी के पिल्लूखेड़ा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. परिजनों ने विवाहिता के ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस विवाहिता के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

suspected death of newly married woman in pillukheda village bhiwani
भिवानी के पिल्लूखेड़ा गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 8:53 PM IST

भिवानी: जिले के पिल्लूखेड़ा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के परिजनों ने कहा कि सुसराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फांसी पर लटका दिया. इससे पहले भी शनिवार की सुबह ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

परिजनों ने बताया कि जींद जिले के पिल्लूखेड़ा गांव निवासी कोमल (20 साल) की शादी इसी साल 27 मार्च को भिवानी के शांति नगर निवासी सौरभ के साथ हुई थी. कोमल के परिजनों का आरोप है कि कोमल को शादी के चंद दिनों बाद ही दहेज के लिए तंग किया जाने लगा. जिसके बाद कोमल के पति, सास, ससुर और बुआ ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और शव को फांसी पर लटका दिया.

वहीं मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेन्द्र सिंह और सदर थाना प्रभारी श्री भगवान चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की. डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि शुरुआती दौर में मामला आत्महत्या का लग रहा है, पर परिजनों ने पति, सास, ससुर व बुआ के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व हत्या का आरोप लगाया है. डीएसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के पूरे परिवार में लगाई आग, जिंदा जली एक बच्ची की मौत

भिवानी: जिले के पिल्लूखेड़ा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के परिजनों ने कहा कि सुसराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फांसी पर लटका दिया. इससे पहले भी शनिवार की सुबह ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

परिजनों ने बताया कि जींद जिले के पिल्लूखेड़ा गांव निवासी कोमल (20 साल) की शादी इसी साल 27 मार्च को भिवानी के शांति नगर निवासी सौरभ के साथ हुई थी. कोमल के परिजनों का आरोप है कि कोमल को शादी के चंद दिनों बाद ही दहेज के लिए तंग किया जाने लगा. जिसके बाद कोमल के पति, सास, ससुर और बुआ ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और शव को फांसी पर लटका दिया.

वहीं मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेन्द्र सिंह और सदर थाना प्रभारी श्री भगवान चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की. डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि शुरुआती दौर में मामला आत्महत्या का लग रहा है, पर परिजनों ने पति, सास, ससुर व बुआ के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व हत्या का आरोप लगाया है. डीएसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के पूरे परिवार में लगाई आग, जिंदा जली एक बच्ची की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.